भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त 2025 शनिवार को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर राखी बांधने और तोहफों के लेन-देन के साथ लोग अक्सर बैंक और शेयर बाजार से जुड़े काम भी करना चाहते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है, कि रक्षाबंधन के दिन बैंक और शेयर बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे? आइए जानते हैं, इसका पूरा जवाब और अगस्त 2025 की छुट्टियों का पूरा कैलेंडर.
क्या रक्षाबंधन पर शेयर बाजार खुलेगा?
भारत के प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) हर हफ्ते केवल सोमवार से शुक्रवार तक ही खुले रहते हैं, जबकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहते हैं. चूंकि रक्षाबंधन 2025 में 9 अगस्त को पड़ रहा है, जो कि शनिवार का दिन है, इसलिए इस दिन बाजार पहले से ही बंद रहेगा. हालांकि, रक्षाबंधन को लेकर बाजार की छुट्टियों की आधिकारिक सूची में कोई अलग से विशेष अवकाश घोषित नहीं किया गया है. इसका मतलब यह है, कि शेयर बाजार त्योहार की वजह से नहीं, बल्कि साप्ताहिक अवकाश (शनिवार) के कारण बंद रहेगा.
क्या कमोडिटी मार्केट खुले रहेंगे?
रक्षाबंधन 2025 यानी 9 अगस्त को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) की स्थिति को लेकर अब तक किसी भी एक्सचेंज की ओर से कोई आधिकारिक छुट्टी घोषित नहीं की गई है. आमतौर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज जैसे बाजार शनिवार को केवल शाम के सत्र (Evening Session) में ट्रेडिंग की अनुमति देते हैं. लेकिन यह भी इस बात पर निर्भर करता है, कि त्योहार के दिन को लेकर कोई विशेष अवकाश घोषित हुआ है या नहीं.
इसलिए निवेशक सही जानकारी के लिए एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स की वेबसाइट पर छुट्टियों की स्थिति एक बार जरूर जांच लें.
क्या रक्षाबंधन पर बैंक बंद रहेंगे?
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी अगस्त 2025 की छुट्टियों की सूची के अनुसार, 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन और दूसरा शनिवार दोनों एक साथ पड़ रहे हैं. इस दिन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों में रक्षाबंधन के पर्व पर बैंक बंद रहेंगे. वहीं दूसरी ओर, आरबीआई के नियमों के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर में सभी बैंक बंद रहते हैं. इसलिए जिन राज्यों में त्योहार की वजह से अवकाश घोषित नहीं हुआ है, वहां भी शनिवार के कारण बैंक खुलने की संभावना नहीं है. यानी 9 अगस्त को देश के ज़्यादातर हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी, और ग्राहकों को किसी भी जरूरी बैंकिंग कार्य के लिए पहले से तैयारी करनी होगी.
डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
रक्षाबंधन के दिन भले ही बैंक बंद रहें, लेकिन यूपीआई (UPI), मोबाइल वॉलेट (जैसे फोनपे, गूगल पे, पेटीएम) और अन्य डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह पूरी तरह चालू रहेंगी. ग्राहक घर बैठे ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं, और ऑनलाइन खरीदारी सहित सभी डिजिटल लेन-देन बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं. यह सभी सेवाएं 24x7 उपलब्ध होती हैं, इसलिए रक्षाबंधन के दिन भी इनमें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
क्या करें ग्राहक?
अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो 9 अगस्त से पहले ही उसे निपटा लेना बेहतर रहेगा, क्योंकि रक्षाबंधन और दूसरा शनिवार एक साथ पड़ने के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं अगर आप शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग की योजना बना रहे हैं, तो 8 अगस्त (शुक्रवार) तक अपने सभी सौदे पूरे कर लें, क्योंकि 9 अगस्त को शेयर बाजार भी साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेगा.
रक्षाबंधन सिर्फ राखी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह अपने परिवार और भविष्य के लिए स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग का भी अवसर हो सकता है. इसलिए इस बार त्योहार से पहले ही सभी जरूरी बैंकिंग और निवेश से जुड़े काम पूरे कर लें, ताकि त्योहार के दिन कोई रुकावट न आए और आप अपनों के साथ समय बिता सकें, पूरी शांति और खुशी के साथ.













QuickLY