Odisha Train Accident: ओडिशा हादसे के बाद हजारों लोगों ने ट्रेन टिकट किए कैंसिल? कांग्रेस के दावे पर IRCTC ने दिया यह जवाब
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने कांग्रेस के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें पार्टी ने कहा था कि ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए.
नई दिल्ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने कांग्रेस के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें पार्टी ने कहा था कि ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए. IRCTC ने कांग्रेस के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि यह दावा गलत है. कैंसिलेशन की संख्या नहीं बढ़ी है. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'बीते दिनों में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई. सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. इस घटना ने सभी को दुख पहुंचाया है. दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए हैं. उन्हें लगता है कि ट्रेन में सफर सुरक्षित नहीं है.' सरकार के लिए चुनौती, ओडिशा ट्रेन हादसे में मारे गए 101 डेड बॉडीज की अब तक नहीं हो सकी पहचान.
कांग्रेस नेता भक्तचरण दास ने सोमवार (5 जून) को दावा किया था कि ओडिशा हादसे के बाद रेलवे को लेकर लोगों में डर है, जिसके चलते हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसल करा दिया. उनका यह वीडियो कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया गया, जिसमें वे कह रहे हैं कि बीते दिनों में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई. सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. इस घटना ने सभी को दुख पहुंचाया है.
IRCTC का ट्वीट:
कांग्रेस के इस दावे को खारिज करते हुए IRCTC ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह तथ्यात्मक रूप से गलत है. कैंसिलेशन नहीं बढ़ा है. इसके विपरीत, कैंसिलेशन 1 जून, 2013 को 7.7 लाख से घटकर 3 जून, 2023 को 7.5 लाख पर पहुंच गया.
रेल मंत्री के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस
कांग्रेस बालासोर रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफे की मांग पर अड़ी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सीबीआई की जांच के नाम पर ध्यान भटकाया जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रेल राज्य मंत्री भक्त चरण दास ने यह भी कहा कि सरकार को इस बात का अहसास होना चाहिए कि उसने रेल बजट को खत्म करके गलती की है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अतीत में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई. सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं...सरकार कह रही है कि दोषियों को दंड मिलेगा. सवाल यही है कि कौन दोषी है?’’ उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. इस हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है.