IRCTC: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, शुरू हो रही 72 नई स्पेशल ट्रेनें- देखें टाइम टेबल

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद लोग त्योहारों का आनंद लेने और परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए अपने मूल स्थान जा रहे है. इस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है. खासकर महाराष्ट्र में गणपति फेस्टिवल का आगाज होने वाला है. मध्य रेलवे ने सोमवार को जानकारी दी कि वह गणपति के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के 72 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.

भारतीय रेल (Photo Credits: Twitter)

Ganpati Festival 2021 Special Trains: कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद लोग त्योहारों का आनंद लेने और परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए अपने मूल स्थान जा रहे है. इस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है. खासकर महाराष्ट्र में गणपति फेस्टिवल का आगाज होने वाला है. मध्य रेलवे ने सोमवार को जानकारी दी कि वह गणपति के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के 72 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. रेलवे के बयान के मुताबिक, गणपति स्पेशल ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), पनवेल और सावंतवाड़ी रोड, रत्नागिरी के बीच चलाई जाएंगी. IRCTC: यूपी-दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, शुरू हो रही 50 नई स्पेशल ट्रेनें- देखें लिस्ट और टाइम टेबल

विज्ञप्ति के अनुसार सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड डेली स्पेशल (CSMT-Sawantwadi Road Daily Special) के कुल 36 ट्रिप होंगे. 01227 स्पेशल 5 सितंबर से 22 सितंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रतिदिन 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. 01228 स्पेशल 5 सितंबर से 22 सितंबर तक रोजाना 14.40 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 04.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन का हॉल्ट दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिलपुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, नंदगांव रोड, सिंधुदुर्ग और कुदल में होगा.

इसके आलावा 6 सितंबर से 23 सितंबर तक सीएसएमटी-रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (01229/01230) की कुल 10 फेरे होंगे. जबकि 7 सितंबर से 22 सितंबर तक सप्ताह में तीन बार पनवेल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (01231/01232) 16 फेरे लगाएगी. 9 सितंबर से 23 सितंबर तक पनवेल-रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (01233/01234) 10 फेरे लगाएगी.

इन सभी गणपति विशेष ट्रेनों में एक एसी-2 टियर सह एसी-3 टीयर, चार एसी-3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 6 द्वितीय श्रेणी बैठने की व्यवस्था होगी. जबकि इन ट्रेनों की बुकिंग 8 सितंबर से सभी पीआरएस केंद्रों और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी. केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी.

Share Now

\