Interstate Arms Smuggling Racket: अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
Photo Credits File

नई दिल्ली, 11 जुलाई: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपी की पहचान धारा सिंह (55) निवासी बुरहानपुर, मध्य प्रदेश के रूप में की है, जिसने दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों को 1500 से ज्यादा हथियार सप्लाई किए थे पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपियों के कब्जे से 11 सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल और तीन सिंगल शॉट पिस्तौल बरामद की है. यह भी पढ़े: Foreign Cigarettes Seized: मुंबई एयरपोर्ट पर अप्रैल में 41 लाख रुपये के 9,36,700 विदेशी सिगरेट जब्त

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना कुख्यात पवन है, जो पूरे भारत में अपना नेटवर्क चला रहा है पूरे भारत में फैले गैंगस्टर उसके संपर्क में है। पुलिस ने कहा कि आरोपी धारा सिंह इस सांठगांठ का प्रमुख सदस्य था विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में चार हथियार तस्करों मनप्रीत, दिलशाद, मांगेराम और दाउद की गिरफ्तारी के बाद एक पुलिस टीम को हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने का काम सौंपा गया था.

खुफिया जानकारी से यह पता चला कि धारा सिंह दिल्ली-एनसीआर में स्थानीय गिरोहों को अवैध हथियार और गोला-बारूद सप्‍लाई कर रहा था स्पेशल सीपी ने कहा कि इस जानकारी के ऊपर काम किया गया 9 जुलाई की सुबह सूत्रों से सूूूूचना मिली कि वह स्थानीय सदस्य को हथियार और गोला-बारूद देने के लिए धौला कुआं के पास रिंग रोड पर आएगा सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोचा  पूछताछ में पता चला कि वह मध्य प्रदेश में स्थानीय निर्माताओं से हथियार और गोला-बारूद खरीदता था और उसे दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, एमपी और महाराष्ट्र में विभिन्न गिरोहों को सप्‍लाई करता था.