International Yoga Day 2021: भारत कोरोना संकट से जरूर जूझ रहा है. लेकिन उसके हौसले कम नहीं हुए हैं. इस संकट की घड़ी में भी देश आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहा हैं. सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह 6:30 संबोधित करने जा रहे हैं. उनका यह संबोधन किसी सार्वजनिक स्थल पर ना होकर बल्कि सरकारी चैनलों पर पर होगा. इस बार योग दिसव का थीम ‘तंदुरुस्ती के लिए योग’ हैं. वहीं पिछले साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' था.
योग दिवस पर अपने संबोधन को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “ 21 जून यानी आज सोमवार को हम सातवां योग दिवस मनाएंगे. इस साल का थीम 'योगा फॉर वेलनेस' है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है. कल सुबह यानी आज सोमवार को सुबह 6:30 बजे योग कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.” ऐसे में योग दिवस पर पीएम मोदी का जो भी संबोधन सुनना चाहते हैं वे डीडी न्यूज (DD News) पर जाकर उनका संबोधन सुन सकता हैं. यह भी पढ़े: International Yoga Day 2021: योग दिवस समाराहों को लेकर पीएम मोदी ने श्रीलंका, ब्राजील के राष्ट्रपतियों को लिखा पत्र, सहयोग के लिए किया धन्यवाद
DD न्यूज पर देखें लाइव:
वहीं इससे पहले शनिवार को आयुष मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सभी दूरदर्शन चैनलों पर सुबह 6:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण भी शामिल है.’’ बयान में कहा गया कि सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऐसे समय में आया है, जब विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है लेकिन महामारी ने योग को लेकर उत्साह को कम नहीं किया है.