अहमदाबाद: चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग योग अभ्यास कर रहे हैं. पीएम मोदी ने देहरादून में 55 हजार से ज्यादा लोगों के साथ योगासन किया. वहीं गुजरात के अहमदाबाद में 800 दिव्यांगों ने एक साथ मूक योग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस मौके पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने नदी में रिवर योग किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आज सुबह 7 बजे से योगाभ्यास शुरू किया गया. योग दिवस के मुख्य आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देर रात से ही लोग वन अनुसंधान संस्थान पहुंचने लगे थे. पचास हजार से अधिक उत्साहित लोगों ने मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण करवाया था.
Ahmedabad: 800 differently-abled persons from across the country attempt Guinness World Record for 'Largest Silent Yoga Class' on #InternationalYogaDay2018 pic.twitter.com/Y9kBCjqRsD
— ANI (@ANI) June 21, 2018
देश के तमाम हिस्सों में लोग योग करते दिखाई दिए. इसके लिए अहमदाबाद में अनोखा राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें दिव्यांग लोगों ने मौन योग किया. इस आयोजन के तहत करीब 800 दिव्यांग लोगों ने मौन योग कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया. अबतक इसतरह से पूरे विश्व में 350 दिव्यांग बच्चों के योग का रिकॉर्ड है. मौन योग के लिए सभी को हैडफोन दिया गया था. इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट किया गया था जिससे सभी लोग बिना किसी आवाज के एक साथ योग कर सके.
श्रमक्लमपिपासोष्णशीतादीनां सहिष्णुता । आरोग्यं चापि परमं व्यायामदुपजायते ॥
योगः, कर्मसु, कौशलम#Himveers practicing #yoga from 12 to 19K ft in the #Himalayas #InternationalYogaDay2018 #IYD2018 pic.twitter.com/0QQUfjaxe0
— ITBP (@ITBP_official) June 21, 2018
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आईटीबीपी के जवानों ने दिगारु नदी में उतरकर रिवर योग किया. तो वहीं, आईटीबीपी के कुछ अन्य जवानों ने 18000 फीट ऊंचाई पर योग किया.
'Surya namaskar' by #Himveers of #ITBP from icy height in high #Himalayas#InternationalDayofYoga #IYD2018 pic.twitter.com/n8cwdJbZGn
— ITBP (@ITBP_official) June 21, 2018
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विश्वभर में योग से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में आम से लेकर खास लोगों ने भाग लिया. कई केंद्रीय मंत्री भी देश के विभिन्न भागों में योग अभ्यास कार्यक्रमों में शामिल हुए.
Arunachal Pradesh: Indo Tibetan Border Police jawans perform 'River Yoga' in Digaru river, in Lohitpur #InternationalYogaDay2018 pic.twitter.com/zlhIj2CvtL
— ANI (@ANI) June 21, 2018
योगाभ्यास के फायदों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर वर्ष 21 जून को यह दिवस मनाया जाता है. पहला योगा दिन राजपथ पर, दूसरा चंडीगढ़ में किया, तीसरा लखनऊ में आयोजित किया गया था.