International Women's Day 2022: कांग्रेस नारी शक्ति की बदौलत उत्तर प्रदेश में राजनीति की तस्वीर बदलने की कोशिश करने में लगी हुई हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ में पैदल मार्च करेंगी. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि, 'लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ' की हुँकार पूरे देश में उद्घोष बनकर गूंज रही है. 8 मार्च को महिला दिवस पर लखनऊ 'लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ' मार्च के जरिएइतिहास रचने जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, आप भी इस मार्च में प्रियंका गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर इतिहास का हिस्सा बनिए.
उत्तरप्रदेश में कांग्रेस महिलाओं और युवाओं के मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है. चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने महिला उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा की थी. कांग्रेस के अनुसार, इस अभियान में पूरे देश से कांग्रेस पार्टी की निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि शामिल होंगी.
सुबह 10 बजे से शुरू होने वाला यह मार्च बेगम हजरत महल चौराहे से ऊदा देवी चौराहे तक वहां से होते हुए जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के पास खत्म होगा। वहीं इस मार्च में डॉक्टर्स, सेविकाओं, शिक्षिकाओं के साथ खेल और सिने जगत से जुड़ी महिलाओं के अलावा कांग्रेस की महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगी.
इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने पूरी रूप रेखा तैयार कर ली है. प्रदेश कांग्रेस प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को देखते हुए अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं. पार्टी दावा कर रही है कि ये कार्यक्रम में भारी तादाद में महिलाओ के शामिल होने की उम्मीद लगाए जा रही है.