International Women's Day 2020: महिला दिवस पर राष्ट्रपति देंगे नारी शक्ति पुरस्कार, एथलेटिक्स के लिए मन कौर और शिल्प कला के लिए अरफा जान को सम्मान
मन कौर और अरफा जान (Photo Credits: ANI)

Happy Women's Day 2020: आज यानी 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है और भारत में भी महिला शक्ति (Women Empowerment) को सम्मान देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पीएमओ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) उन महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार देंगें, जिन्होंने कला, खेल या किसी अन्य क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. इसके बाद नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजी गई महिलाओं से प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बातचीत करेंगे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट की कमान उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं के हाथों में सौपेंगे. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एथलेटिक्स में उपलब्धि हासिल करने वाली 104 वर्षीय मन कौर और जम्मू-कश्मीर की शिल्प कला को जीवंत रखने में अहम भूमिका निभाने वाली अरफा जान को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.

104 साल की मन कौर (Man Kaur) को एथलेटिक्स (Athletics) में उनकी उपलब्धियों के लिए आज राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने दुनिया भर मैं ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में 30 से ज्यादा पदक जीते हैं.

मन कौर को नारी शक्ति पुरस्कार 

वहीं जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की अरफा जान (Arfa Jan) को राज्य की शिल्प कला को जीवंत रखने में अहम भूमिका निभाने के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है. अरफा का कहना है कि वो अपने पिता और पति की मदद की बदौलत ही रुढ़िवादी समाज से लड़ने और इस मुकाम तक पहुंचने में सक्षम रही हैं. यह भी पढ़ें: Women's Day 2020: महिला दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

अरफा जान को नारी शक्ति पुरस्कार 

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए बेहद खास माना जाता है. नारी शक्ति को समर्पित इस बेहद खास दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह समेत राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी हैं.