International Tiger Day 2019: पीएम मोदी ने सलमान खान की फिल्मों के जरिए दिया ये अहम संदेश
सलमान खान और पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

इंटरनेशनल टाइगर्स डे 2019 (International Tiger Day 2019) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सभी को बेहद अहम संदेश दिया है. देश में बाघों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए और लोगों को जागरूक करने के माध्यम से उन्होंने इस मैसेज को सोशल मीडिया के जरिए अपने लोगों तक पहुंचाया. खास बात ये रही कि पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी बात को बड़े ही क्रिएटिव स्टाइल में लोगों के सामने रखा.

उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का नाम लेकर अपना ये संदेश सभी नागरिकों को दिया. पीएम मोदी ने ट्विटर और लिखा, "मैं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से यही कहूंगा कि जो कहानी ‘एक था टाइगर’ के साथ शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वो वहीं न रुके। केवल टाइगर जिंदा है, से काम नहीं चलेगा। Tiger Conservation से जुड़े जो प्रयास हैं उनका और विस्तार होना चाहिए, उनकी गति और तेज की जानी चाहिए: पीएम."

गौरतलब है कि 'एक था टाइगर' (Ek Tha Tiger) और 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) सलमान खान की हिट फिल्मों के नाम हैं. बाघों के संरक्षण के अलावा पीएम मोदी ने लोगों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया है.

इसी के चलते वो डिस्कवरी चैनल के पॉपुलर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man vs Wild) में मशहूर एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ नजर आएंगे. उनके इस शो का प्रसारण 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) पर होगा.