Kanwar Yatra 2023: CM धामी के निर्देश के बाद कांवड़ियों पर हुई पुष्प वर्षा, लगे 'बम भोले' के नारे- Video
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई
Kanwar Yatra 2023: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पौड़ी से गंगा जल लेने पहुंच रहे कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई इस दौरान हेलीकॉप्टर में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और हरिद्वार एसएसपी भी मौजूद रहे हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होते देख कावड़ियों की खुशियों का ठिकाना नहीं था.
हर तरफ 'हर हर महादेव', 'जय भोलेनाथ' के जयकारे गूंज उठे लाखों की संख्या में मौजूद कावड़ियों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा, हमारे लिए अच्छी व्यवस्था की गई है आगे भी ऐसे ही हमारे ऊपर पुष्पों की वर्षा होती रहे. यह भी पढ़े: Kanwar Yatra 2023: हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के जरिए बरसाए गए फूल, पुष्प वर्षा का देखें VIDEO
Video:
बता दें कि कांवड़ यात्रा शुरू होते ही जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और कावड़ियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि उन्हें रास्ते में कोई दिक्कत ना हो. कांवड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू हुई है और हरिद्वार से कांवड़िए 10 अगस्त के बाद वापस लौटने लगेंगे.