Instagram पर फल-फूल रहा है ऑनलाइन सेक्स का कारोबार, न्यूड चैट और फोटोज के लिए ऐसे वसूले जाते हैं पैसे
भारत सरकार द्वारा पोर्न साइटों पर बैन लगाने के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सेक्स का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. आलम तो यह है कि कुछ अकाउंट्स न्यूड चैट, सेक्स वीडियो चैट और न्यूड तस्वीरें मुहैया कराने के लिए ग्राहकों से पैसे तक वसूल रहे हैं.
XXX कंटेंट्स (XXX Contents) और पोर्न फिल्मों (Porn Films) पर लगाम लगाने के मकसद से पिछले साल अक्टूबर महीने में सरकार ने सैकड़ों पोर्न साइट्स (Porn Sites) को बैन कर दिया था, लेकिन सरकार की इस मुहिम का कोई खास असर होता दिखाई नहीं दे रहा है. दरअसल, भारत सरकार (Indian Government) द्वारा पोर्न साइटों पर बैन (Ban on Porn Sites) लगाने के बाद अब सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर ऑनलाइन सेक्स (Online Sex) का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. भारत में ऐसे सैकड़ों इंस्टाग्राम अकाउंट्स (Instagram Accounts) एक्टिव हैं, जिनके जरिए जिस्मफरोशी का गोरखधंधा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. आलम तो यह है कि कुछ अकाउंट्स न्यूड चैट (Nude Chat), सेक्स वीडियो चैट (Sex Video Chat) और न्यूड तस्वीरें (Nude Photos) मुहैया कराने के लिए ग्राहकों से पैसे तक वसूल रहे हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, ये साइट्स एडल्ट कंटेंट्स मुहैया कराने के बदले में ग्राहकों से खास रकम की मांग करते हैं और पेटीएम मनी के जरिए ग्राहकों से पैसे वसूलते हैं. जब उन्हें रकम मिल जाती है तब ग्राहकों को इंस्टाग्राम पर डेमो कॉल आता है, जिसमें महिला की ग्राहकों के साथ सेक्सुअल टॉक सुनाई देती है. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर कई ऐसे अकाउंट भी हैं जो लड़कियों का ग्राहकों से संपर्क कराने के बदले में मोटी रकम की डिमांड करते हैं.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर सेक्सुअल कंटेंट्स बैन है, बावजूद इसके यहां अश्लीलता और सेक्स का यह ऑनलाइन कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले एक साल में ऑनलाइन सेक्सुअल फेवर्स के इस कारोबार में तेजी आई है. लोग खास तरह के हैशटैग्स का इस्तेमाल करके सेक्सुअल फेवर अकाउंट तक आसानी से पहुंच सकते हैं. यह भी पढ़ें: इस उम्र में सबसे ज्यादा XXX फिल्में देखती हैं महिलाए, आंकड़े हैं बेहद चौंकाने वाले
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में भारत सरकार ने करीब 827 पोर्न वेबसाइट पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद अब लोग प्रॉक्सी नेटवर्क के जरिए पोर्न साइट्स पर लॉग इन कर रहे हैं. पोर्न हब जैसी पोर्न साइट्स ने तो मिरर साइट तक लॉन्च कर दी है, ताकि वो पोर्न के शौकीनों को खुद से जोड़े रखे.
गौरतलब है कि विश्व में करीब 12 करोड़ लोग इंस्टाग्राम के एक्टिव यूजर्स हैं. इनमें भी आधे से ज्यादा यूजर्स ऐसे हैं जो हर रोज इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इस मसले पर इंस्टाग्राम का कहना है कि वो अश्लील कंटेंट को हटाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं और इंस्टाग्राम को सभी यूजर्स के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं.