UPSC Recruitment 2023: साइंटिफिक ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, upsc.gov.in पर 28 दिसंबर तक करें अप्लाई
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. संघ लोक सेवा आयोग के इस नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग साइंटिफिक ऑफिसर सहित अन्य पद पर भर्ती करेगा.
UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. संघ लोक सेवा आयोग के इस नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग साइंटिफिक ऑफिसर सहित अन्य पद पर भर्ती करेगा. इस भर्ती की शुरुआत 9 दिसंबर से हो गई है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक साइट पर जाना होगा. UPI Scam: जरा सी चूक और बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, यूपीआई फ्रॉड से बचना है तो ध्यान में रखें ये बातें.
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और www.upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएससी भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल्स
यह भर्ती अभियान 5 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपभोक्ता मामले विभाग के नेशनल टेस्ट हाउस में साइंटिफिक ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) के पद के लिए एक वैकेंसी है.
गृह मंत्रालय के महिला सुरक्षा विभाग, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में कंप्यूटर और सिस्टम डिवीजन में टेक्निकल ऑफिसर के पद के लिए तीन वैकेंसी हैं.
सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, चंडीगढ़, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन में सीनियर लेक्चरर (प्रसूति एवं स्त्री रोग) के पद के लिए एक वैकेंसी है.
यूपीएससी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का शुल्क देना होगा. महिला/आरक्षित वर्ग/दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
पात्रता
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी जानकारी चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
कहां करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाना होगा.