UPI New Rules 2025: अगर आप भी पेमेंट करने के लिए गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI सिस्टम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जो 1 अगस्त, 2025 से लागू हो जाएंगे. इन बदलावों का मकसद UPI को पहले से ज्यादा सुरक्षित और बेहतर बनाना है.
आइए जानते हैं कि क्या हैं ये नए नियम और इनका आप पर क्या असर पड़ेगा.
अब हर चीज की होगी लिमिट
अब आप दिन में जितनी बार चाहें, उतनी बार बैलेंस या स्टेटस चेक नहीं कर पाएंगे. NPCI ने इन पर एक लिमिट लगा दी है.
- बैलेंस चेक पर लिमिट: आप किसी भी UPI ऐप से एक दिन में सिर्फ 50 बार ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- पेंडिंग पेमेंट स्टेटस: अगर आपका कोई पेमेंट अटक गया है (pending), तो आप उसका स्टेटस चेक करने के लिए सिर्फ 3 बार कोशिश कर सकते हैं. हर कोशिश के बीच आपको 90 सेकंड का इंतजार करना होगा.
- लिंक्ड अकाउंट देखने पर लिमिट: आप ऐप में अपने जुड़े हुए बैंक खातों की लिस्ट भी दिन में केवल 25 बार ही देख पाएंगे.
ऑटो-पे (Auto-Pay) का समय बदला
गाड़ी की किश्त, मोबाइल बिल, OTT सब्सक्रिप्शन जैसे ऑटोमेटिक कटने वाले पेमेंट के नियमों में भी बदलाव किया गया है. अब ये पेमेंट किसी भी समय प्रोसेस नहीं होंगे, बल्कि इनके लिए एक तय समय होगा.
1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम, दिन में सिर्फ 50 बार कर सकेंगे बैलेंस चेक, ऑटो-पे के लिए भी बदलेगा समय, बार-बार स्टेटस चेक पर भी रोक।#UPIRules2025 #DigitalPaymentNews #NPCIUpdate #AutoPayChanges #UPIBalanceLimit #UPI #BankingNews pic.twitter.com/eQLjzZ4kiK
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) July 30, 2025
ऑटो-पे ट्रांजैक्शन अब सिर्फ इन समय पर ही प्रोसेस होंगे:
- सुबह 10 बजे से पहले
- दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच
- रात 9:30 बजे के बाद
धोखाधड़ी रोकने के लिए नए फीचर
ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए भी दो बड़े अपडेट किए गए हैं.
- पेमेंट से पहले दिखेगा बैंक का नाम: अब जब आप किसी को पैसे भेजेंगे, तो फाइनल पेमेंट करने से पहले आपको उस व्यक्ति के रजिस्टर्ड बैंक का नाम भी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि आप सही व्यक्ति को ही पैसे भेज रहे हैं.
- तुरंत पता चलेगा पेमेंट हुआ या नहीं: UPI ऐप्स को अब कुछ ही सेकंड के अंदर यह दिखाना होगा कि आपका ट्रांजैक्शन सफल (successful) हुआ या असफल (failed). इससे कन्फ्यूजन की स्थिति खत्म हो जाएगी.
गलत पेमेंट वापस मंगाने की भी सीमा
अगर आपने गलती से किसी को पैसे भेज दिए हैं, तो आप पेमेंट रिवर्सल यानी पैसे वापसी के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. इसके लिए भी अब लिमिट तय कर दी गई है.
- आप एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 10 पेमेंट रिवर्सल रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
- किसी एक ही व्यक्ति (sender) से पैसे वापस पाने के लिए महीने में सिर्फ 5 रिक्वेस्ट ही की जा सकेंगी.
इन नए नियमों का मकसद UPI के इस्तेमाल को और व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है, ताकि करोड़ों यूजर्स बिना किसी चिंता के डिजिटल पेमेंट कर सकें.













QuickLY