अगस्त का महीना खत्म होने जा रहा है और गुरुवार से सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा. हर नए महीने की तरह सितंबर में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं. सितंबर महीने में भी कई नियमों में बदलाव हो रहा है. ये नियम आपकी जेब पर असर करेंगे इसलिए इन बदलावों के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. इन बदलावों में प्रॉपर्टी, LPG सिलेंडर की कीमतें, एक्सप्रेसवे से जुड़े चार्जेस सहित कई अन्य नियम शामिल हैं. Bank Holidays in September 2022: सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट.
यहां हम आपको ऐसे तमाम नियमों के बारे में बता रहे हैं जो सितंबर महीने से प्रभावी होंगे.
PNB का यह नया नियम होगा लागू
पीएनबी ने अपने खाताधारकों से केवाईसी अपडेट करने की अपील की है. अगर आप PNB खाताधारक हैं तो 31 अगस्त तक केवाईसी करवा लें. किसी वजह से आपने केवाईसी नहीं कराई तो बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. KYC कराने से ग्राहकों का बैंक खाता सक्रिय रहेगा, नहीं तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बैंक ने ट्वीट कर कहा कि आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेशन अनिवार्य कर दिया है. आपका खाता 31.03.2022 तक केवाईसी अपडेशन के लिए बाकी रह गया है, तो आपसे अनुरोध है कि 31.08.2022 से पहले अपने केवाईसी को अपडेट कराने के लिए अपनी मूल शाखा से संपर्क करें.
Important announcement regarding #KYC, please note! pic.twitter.com/2RSJrZxxMf
— Punjab National Bank (@pnbindia) August 17, 2022
यमुना एक्सप्रेस वे टोल टैक्स
अगर आप दिल्ली आने जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी जेब पर अप टोल का बोझ बढ़ने वाला है. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सफर 1 सितंबर से महंगा हो रहा है. छोटे वाहन जैसे कार पर आपको प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा लोन देना होगा. वहीं कामर्शियल वाहनों को टोल 3.90 रुपये के बजाय 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा. अलग-अलग वाहनों के लिए टोल में बढ़ोतरी अलग-अलग है.
प्रापर्टी होगी महंगी
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 1 सितंबर से प्रॉपर्टी खरीदना महंगा होगा जाएगा. गाजियाबाद का सर्किट रेट बढ़ा दिया गया है. इसमें 4 से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह नए सर्किल रेट 1 सितंबर 2022 से लागू होगा.
ऑडी के बढ़ेंगे दाम
अगर आप ऑडी की कार खरीदने वाले हैं तो बता दें कि इस कंपनी की सभी मॉडल की कारें महंगी होने वाली है. ऑडी ने 20 सितंबर से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. इसके प्रत्येक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत में 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने जा रही है. नए प्राइस 20 सितंबर 2022 से लागू हो जाएंगे.
नेशनल पेंशन स्कीम
नेशनल पेंशन स्कीम के नियमों में भी बदलाव हो रहा है. एनपीएस का खाता खोलने वाले प्वाइंट ऑफ प्रजेंस (PoP) को कमीशन दिया जाएगा. पीओपी में बैंक, एनबीएफसी और अन्य इकाइयां शामिल हैं. पीओपी को 1 सितंबर, 2022 से 15 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक कमीशन खाता खोलने पर मिलेगा.
एलपीजी गैस सिलेंडर
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा होती है. इनमें बढ़ोतरी या कटौती हो सकती है. एक सितंबर को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां गैस सिलेंडर का रेट तय करेंगी. रसोई गैस की कीमतों का आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ता है.