Fruit Sticker Meaning: फलों के स्टीकर पर लिखी रहती है उसकी क्वालिटी, जानें किस नंबर का फल खरीदना चाहिए
बाजार में फल खरीदते समय आपने देखा होगा कि उस पर छोटे-छोटे स्टीकर लगे होते हैं और उन स्टीकर्स पर कुछ नंबर लिखे होते हैं. हम इन नंबर्स को पढ़े बिना उसे निकाल कर फेंक देते हैं और फलों को खाने लगते है. जबकि, फलों पर लगे स्टीकर उनकी क्वालिटी को बताते हैं.
Fruit Sticker Meaning: बाजार में फल खरीदते समय आपने देखा होगा कि उस पर छोटे-छोटे स्टीकर लगे होते हैं और उन स्टीकर्स पर कुछ नंबर लिखे होते हैं. हम इन नंबर्स को पढ़े बिना उसे निकाल कर फेंक देते हैं और फलों को खाने लगते है. जबकि, फलों पर लगे स्टीकर उनकी क्वालिटी को बताते हैं. फलों पर जो स्टीकर लगाए जाते हैं, उन पर एक कोड लिखे होते हैं. यह कोड फल की गुणवत्ता की पहचान के लिए होते हैं.
अगर स्टीकर पर 5 डिजिट की संख्या है, तो इसका मतलब उस फल को ऑर्गेनिक तरीके से पकाया गया है. जबकि 4 डिजिट वाले स्टीकर का मतलब है कि फल को पकाने के लिए केमिकल्स और दवाईयों का इस्तेमाल हुआ है.
ये भी पढ़ें: RBI ने यूके से भारत वापस मंगाया 100 टन सोना
जानकारी के मुताबिक, जिन फलों पर 5 डिजिट की संख्या वाला स्टीकर लगा है और उसका पहला नंबर 9 से शुरू हो रहा है. वह फल ऑर्गेनिक तरीके से पकाया गया होता है. ऐसे फल सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं. वहीं, जिन फलों पर लगे स्टीकर का 5 डिजिट नंबर है और उसकी शुरुआत 8 से हो रही है. वह फल केमिकल्स और दवाईयों के इस्तेमाल से पकाया गया होता है. इसे खाने से हमारे शरीर में तरह-तरह की बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे फलों के खरीदने से बचना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसी भी सुझाव को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.