YouTube First Video: आज की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे यूट्यूब के बारे में न पता हो. यूट्यूब लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ अब पैसे कमाने का भी जरिया बन चुका है. लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो किसने और कब अपलोड किया था? अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं. आइए हम आपको बताते हैं.
यूट्यूब पर पहला वीडियो आज से करीब 19 साल पहले अपलोड किया गया था. स्टीव चेन, चाड हार्ले और जावेद करीम नाम के तीन दोस्तों ने मिलकर यूट्यूब की शुरुआत की थी. उन्होंने 24 अप्रैल 2005 की रात 8 बजकर 27 मिनट पर पहला वीडियो अपलोड किया था.
आज से 19 साल पहले YouTube पर अपलोड किया गया था पहला VIDEO
वीडियो पर अपलोड किए गए पहले वीडियो का टाइटल रखा गया था 'मी एट द जू'. इस वीडियो में यूट्यूब के फाउंडर जावेद करीम हाथियों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. करीम कहते हैं कि हम यहां हाथियों के सामने हैं. हाथियों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास काफी लंबी सूंड होती है, जो देखने में खूबसूरत होती है. 19 सेकेंड का यह वीडियो अब भी यूट्यूब पर उपलब्ध है. अब तक इसे 317 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें, स्टीव चेन, चाड हार्ले और जावेद करीम ने यूट्यूब को 165 करोड़ डॉलर में गूगल को बेच दिया था. आज इसका इतना क्रेज है कि हर महीने 200 अरब से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं.