Biggest Film City in Noida: नोएडा के पास बनने वाले महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए फिल्म जगत के दिग्गजों ने कमर कस ली है. टी-सीरीज, लायंस फिल्म्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेव्यू प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के विकास के लिए अपनी-अपनी बोलियां लगाई हैं.
यह फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) द्वारा विकसित की जा रही है और यह 1,000 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैली होगी. पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर काम होगा, जिसकी अनुमानित लागत 10,000 करोड़ रुपये है. प्रोजेक्ट के पूरा होने पर यह देश का सबसे बड़ा फिल्म सिटी बन जाएगा.
फिल्म सिटी के पहले चरण में स्टूडियो, प्रोडक्शन हाउस, पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं, थीम पार्क, होटल, रिसॉर्ट और अन्य मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से नोएडा में फिल्म निर्माण के नए अवसर पैदा होंगे और रोजगार के भी नए रास्ते खुलेंगे.
बड़ी कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर!
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि टी-सीरीज, लायंस फिल्म्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स और बेव्यू प्रोजेक्ट्स के बीच फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए कड़ी टक्कर होगी. टी-सीरीज एक बड़ा फिल्म प्रोडक्शन हाउस है, जो इस प्रोजेक्ट में अपने अनुभव और संसाधनों का इस्तेमाल कर सकता है. लायंस फिल्म्स के पास भी फिल्म निर्माण का अच्छा अनुभव है, जबकि केप ऑफ गुड फिल्म्स एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. बोनी कपूर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों में से एक हैं और उनके पास भी इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने का अनुभव है.
नोएडा को मिलेगा बड़ा फायदा!
इस फिल्म सिटी के बनने से नोएडा को पर्यटन और मनोरंजन के केंद्र के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी. साथ ही, फिल्म इंडस्ट्री को भी एक विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना मिलेगी, जिससे भारतीय फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी मजबूत होगा.
फिल्म सिटी प्रोजेक्ट का विकास न केवल नोएडा के लिए, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए भी एक गेम चेंजर साबित हो सकता है. इससे राज्य में पर्यटन, रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार इस प्रोजेक्ट का ठेका किस कंपनी को मिलता है और नोएडा फिल्म सिटी भारत के फिल्म जगत में क्या नया मुकाम हासिल करती है.