पंजाब के मुख्यमंत्री की शादी से पहले होने वाली दुल्हन बोलीं: 'दिन शगना दा चढ्ेया'

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की होने वाली दुल्हन ने शादी के कुछ घंटे पहले खुशी जाहिर करते हुए गुरुवार को कहा कि शुभ दिन आ गया है.

सीएम मनोनीत भगवंत मानa (Photo Credits PTI)

चंडीगढ़, 7 जुलाई : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की होने वाली दुल्हन ने शादी के कुछ घंटे पहले खुशी जाहिर करते हुए गुरुवार को कहा कि शुभ दिन आ गया है. होने वाली दुल्हन गुरप्रीत कौर ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "दिन शगना दा चढ्ेया." इस पंजाबी शब्दों का अर्थ है कि उनकी शादी का शुभ दिन आ गया है.

अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने बरनाला की 80 वर्षीय जंगीर कौर की एक तस्वीर पोस्ट की, जो तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन की पोस्टर महिला बन गई थीं. पेशे से डॉक्टर गुरप्रीत कौर ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल में लिखा, 'मिट्टी की बेटी'. यह भी पढ़ें : दिल्ली से सीधे जुड़ेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य बना यूपी

भगवंत मान और गुरप्रीत कौर गुरुवार को शादी कर रहे हैं. भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. शादी के कार्यक्रम को काफी निजी रखा गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे. सूत्रों का कहना है कि गुरप्रीत 2019 में भगवंत मान से मिली थीं. उन्होंने मान के साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार भी किया था. वो उनके सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर आई थीं. गुरप्रीत कौर ने 2018 में हरियाणा के मुल्लाना में महर्षि मरक डेश्वर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया है.

Share Now

\