Tejashwi Yadav on Samrat Chaudhary and Chirag Paswan: तेज हुई जुबानी जंग, तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी और चिराग पासवान को निशाने पर लिया

बिहार के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और चिराग पासवान को निशाने पर लिया है. सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको रोजगार तो हम लोगों ने दिया है.

Tejashwi Yadav | ANI

पटना, 16 मई : बिहार के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और चिराग पासवान को निशाने पर लिया है. सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको रोजगार तो हम लोगों ने दिया है. मंत्री, एमएलए बनाया, वो लोग नेगेटिव लोग हैं, हम लोग पॉजिटिव लोग हैं. हम लोगों को नौकरी देते हैं और वो लोग नौकरी छीनते हैं.

उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे खिलाफ इसलिए बोलते हैं ताकि भाजपा में इनकी पूछ हो. सवालिए लहजे में उन्होंने कहा कि अगर ये लोग हम लोगों के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो भाजपा में उनको कोई नहीं पूछेगा. अगर लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली नहीं दें तो उन लोगों का कैसे काम चलेगा? अगर इन बेचारे लोगों को हमारे लोगों को गाली देकर, लालू यादव को गाली दे कर कहीं सम्मान मिल रहा है तो अच्छी बात है, हमें खुशी है. यह भी पढ़ें : Four Accused Absconding From Juvenile Home: हनुमानगढ़ के बाल सुधार गृह से 4 बाल अपराधी गार्ड की आंखो में मिर्ची पाउडर झोंककर हुए फरार

वहीं, चिराग पासवान को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वह जब से राजनीति में आए हैं, तब से भाजपा और आरएसएस के साथ रहे हैं, उनके रंग में मिल गए हैं. लेकिन, उनको याद करना चाहिए कि जब रामविलास पासवान की पार्टी के पास एक भी विधायक नहीं था, तब हम लोगों ने उनको राज्यसभा सदस्य बनाया. उनसे पूछना चाहिए कि 10 साल में 100 दिन भी बिहार आए हैं क्या ? जमुई के सांसद रहे लेकिन वहां पार्टी का कार्यालय नहीं खोल पाए.

उन्होंने कहा कि पासवान समाज प्रबुद्ध समाज है. वह सामाजिक न्याय में विश्वास रखता है, इसलिए हमें वोट कर रहे हैं. इससे चिराग पासवान परेशान हैं. भाजपा नेताओं की रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वो लोग आते रहेंगे. रात-रात भर भाजपा नेताओं का रुकना हो रहा है, अच्छी बात है. बिहार में भाजपा उम्मीद लगाकर बैठी हुई है. बिहार में उन्हें 10 सालों में बहुत कुछ दिया, अब बिहार के लोगों की लेने की बारी है.

Share Now

\