Sukanya Samriddhi Yojana: पोस्ट ऑफिस की सुकन्‍या समृद्धि योजना का खाता अगर बंद हो गया है तो चिंता की कोई बात नहीं, ऐसे दोबारा करें शुरू

बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखकर माता-पिता पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना पसंद करते हैं. जिससे उनकी लाड़ली की पढाई और शादी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए. सरकार की यह योजना आम आदमी में काफी प्रसिद्द है. लेकिन कई बार किसी वजह से उसमें पैसा आप जमा नहीं कर पाते हैं. जिससे आपका यह खाता बंद हो जाता है. ऐसे में आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे आप सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को दोबारा चालू करा सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना (File Photo)

नई दिल्ली, 12 जनवरी 2021. बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखकर माता-पिता पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करना पसंद करते हैं. जिससे उनकी लाड़ली की पढाई और शादी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए. सरकार की यह योजना आम आदमी में काफी प्रसिद्द है. लेकिन कई बार किसी वजह से उसमें पैसा आप जमा नहीं कर पाते हैं. जिससे आपका यह खाता बंद हो जाता है. ऐसे में आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे आप सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को दोबारा चालू करा सकते हैं.

बता दें कि आप पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को बहुत ही आसानी से चालू करा सकते हैं. वैसे सुकन्या का खाता खुलवाने के लिए सिर्फ 250 रुपये लड़की के माता-पिता को भरने होते हैं. इस खाते को एक्टिव रखने के लिए हर साल इतनी ही रकम भरनी पड़ती है. लेकिन अगर आप पैसे नहीं जमा करते हैं तो आपका अकाउंट डिफॉल्‍ट करार दिया जाता है. ऐसे हालत में अगर आप इसे चालू करना चाहते हैं तो कुछ चीजों का सही से पालन करके इसे एक्टिव करा सकते हैं. इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाइये. फिर यहां आपको दोबारा खाता खुलवाने से संबंधित फॉर्म भरना पड़ेगा. इस दौरान जो भी रकम बकाया है उसे आप जमा कर दें. यह भी पढ़ें-Sukanya Samriddhi Yojana: पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना से आपकी लाडली का भविष्य होगा सिक्योर, जानें स्किम से जुड़ी सभी बातें

सबसे अहम बात यह है कि जिन सालों में आपने पैसे नहीं भरें हैं उन्हें जोड़कर हर वर्ष के लिए 250 रुपये का मिनिमम भुगतान आपको करना पड़ेगा. इस पेमेंट पर हर वर्ष के हिसाब से 50 रुपये पेनल्टी के रूप में आपको भरना पड़ेगा. जिसके बाद आपका खाता तुरंत शुरू हो जाएगा और आप इस खाते में पैसे भर सकेंगे.

Share Now

\