Sukanya Samriddhi Yojana: पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना से आपकी लाडली का भविष्य होगा सिक्योर, जानें स्किम से जुड़ी सभी बातें

वैसे भविष्य की चिंता तो सभी को होती है. हर कोई चाहता है कि उसका भविष्य सुरक्षित रहे. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बेटा-बेटी को आगे चल कर कोई दिक्कत का न सामना करना पड़े इसके लिए वे कई तरह के निवेश करते हैं. ऐसे में अगर आप बेटी के माता-पिता है तो आपको हम पोस्ट ऑफिस से जुड़ी एक खास योजना के बारे में बताना चाहते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना (Photo Credits-File Photo)

मुंबई, 13 नवंबर. वैसे भविष्य की चिंता तो सभी को होती है. हर कोई चाहता है कि उसका भविष्य सुरक्षित रहे. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बेटा-बेटी को आगे चल कर कोई दिक्कत का न सामना करना पड़े इसके लिए वे कई तरह के निवेश करते हैं. ऐसे में अगर आप बेटी के माता-पिता है तो आपको हम पोस्ट ऑफिस (Post Office) से जुड़ी एक खास योजना के बारे में बताना चाहते हैं. इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) जहां निवेश कर आप अपनी लाडली बेटी के भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं. हम आज आपको इस योजना से जुड़ी सारी चीजें बताने जा रहे हैं.

बता दें कि इस योजना के तहत आप सालना सिर्फ 1 लाख रुपये निवेश कर अपनी लाडली बिटिया को 21 वर्ष पुरे होने पर 50 लाख का तोहफा दे सकते हैं. इस खाते को खुलने के दिन से लेकर 15 साल पूरा होने तक आपको निवेश करने की जरूरत है. यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है. अच्छी बात यह है कि 15 से 21 साल के दौरान का ब्याज भी आपके अकाउंट में जुड़ता चला जाता है. यह भी पढ़ें-छोटी बचत पर बड़ा झटका: केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों में की भारी कटौती, PPF, NSC और KVP पर मिलेगा अब इतना इंटरेस्ट

ज्ञात हो कि अगर आपकी आमदनी कम है तो अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को आप सिर्फ 250 रुपये से खोल सकते हैं. पहले निवेश की न्यूनतम रकम एक हजार रुपये थी. लेकिन सरकार ने इसे घटाकर अब 250 कर दिया है. इस योजना के तहत आप एक साल के भीतर 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इस खाते को खोलने के लिए आपके बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. इस स्कीम में एक साल डेढ़ लाख से अधिक आप निवेश नहीं कर सकते हैं.

वहीं सुकन्या समृद्धि योजना के तहत फिलहाल सालाना ब्याज दर 8.4 प्रतिशत है. यह पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम की दूसरी ऐसे योजना है जहां ब्याज दर इतना है. पैसे निकालने की बात करें तो सुकन्या समृद्धि अकाउंट 21 साल में पूरा होता है. जिसके बाद जिसमे जमा रुपये आप निकाल सकते हैं. हालांकि अगर बेटी की आयु 18 साल पूरी है तो आप उसकी पढाई या शादी जैसे जरूरत के समय भी इस अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. अगर किसी वजह से आप समय से पहले पैसे निकालते हैं तो वित्त साल में जमा हुई रकम का सिर्फ आधा पैसा आपको मिलेगा.

Share Now

\