India Q3 GDP: खुशखबरी! भारतीय अर्थव्यवस्था का दमदार प्रदर्शन, तीसरी तिमाही में 8.4% रही जीडीपी ग्रोथ

मोदी सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जीडीपी (India Q3 GDP) के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ रही है. सरकार ने बताया है कि तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 8.4% की दर से हुई है. इकोनॉमी के ये आंकड़े पूर्वानुमान से कहीं ज्यादा है. पिछली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी रही थी.

आंकड़ों को और विस्तार से देखें तो-

  • स्थिर कीमतों पर जीडीपी: तिमाही 3 (Q3) 2023-24 में ₹43.72 लाख करोड़ रही, जो तिमाही 3 (Q3) 2022-23 में ₹40.35 लाख करोड़ से 8.4 प्रतिशत अधिक है.
  • चालू कीमतों पर जीडीपी: तिमाही 3 (Q3) 2023-24 में ₹75.49 लाख करोड़ रही, जो तिमाही 3 (Q3) 2022-23 में ₹68.58 लाख करोड़ से 10.1 प्रतिशत अधिक है.

भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है और इसकी सराहना वर्ल्ड बैंक से लेकर आईएमएफ तक ने की है.

सभी पूर्वानुमानों को पीछे छोड़ा

वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक अनुसंधान विभाग ने GDP वृद्धि का अनुमान लगाते हुए अपना विश्लेषण जारी किया था. SBI ने GDP की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. रिजर्व बैंक (RBI) ने भी वित्त-वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में GDP की ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. जबकि रेटिंग एजेंसी इकरा (ICRA) ने दिसंबर 2023 तिमाही में GDP ग्रोथ सिर्फ 6 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. हालांकि अब जो आंकड़े सामने आए हैं, वो इन सभी पूर्वानुमानों को पीछे छोड़ दिया हैं.

यह वृद्धि मुख्य रूप से मजबूत घरेलू मांग और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सरकारी निवेश के कारण हुई है. यह वृद्धि आशाजनक है और यह दर्शाती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है.