Sensex Crosses 74K: शेयर बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड! सेंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम हाई पर, 74000 का आंकड़ा पार
सेन्सेक्स, पहली बार 74,000 के आंकड़े को पार करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया. साथ ही, निफ्टी 50 भी आज कारोबार के दौरान अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
आज भारतीय शेयर बाजार में रौनक नजर आई! प्रमुख सूचकांक, सेन्सेक्स, पहली बार 74,000 के आंकड़े को पार करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया. साथ ही, निफ्टी 50 भी आज कारोबार के दौरान अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
शेयर बाजार 3 बजे
3 बजे के आसपास सेंसेक्स 320.47 अंक या 0.43 प्रतिशत ऊपर 73,997.60 पर और निफ्टी 90.20 अंक या 0.40 प्रतिशत ऊपर 22,446.50 पर कारोबार कर रहा था. लगभग 693 शेयर बढ़े थे। 2631 शेयर गिरे थे और 51 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा था.
इस तेजी में बैंकिंग सेक्टर के दिग्गजों, जैसे एक्सिस बैंक, आईसीआईसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने अहम भूमिका निभाई. ये बैंक अपने शेयरों की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ बाजार को ऊपर खींचने में सफल रहे.
लेकिन, ध्यान देने वाली बात ये है कि आज छोटे और मध्यम आकार वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. बीएसई मिडकैप सूचकांक 2% से अधिक गिरा, वहीं स्मॉलकैप सूचकांक में तो करीब 3% की गिरावट दर्ज की गई.
विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे शेयरों में ये गिरावट आगे भी जारी रह सकती है, क्योंकि इन शेयरों की कीमतें पहले से ही काफी ऊंची हैं. हाल के दिनों में सेंसेक्स की तुलना में स्मॉलकैप इंडेक्स ज्यादा गिरा है. इसकी एक वजह इन शेयरों की अधिक कीमतें हैं. साथ ही, म्यूचुअल फंड योजनाओं ने स्मॉलकैप फंडों में निवेश कम कर दिया है और बाजार नियामक सेबी ने भी इन योजनाओं में निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को सतर्क रहने को कहा है, जिससे बाजार में सतर्कता का माहौल बना है.