गुवाहाटी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया है. बता दें कि धोनी इन दिनों अपने क्रिकेट करियर में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में उनका बचाव करते हुए सौरव गांगुली ने कहा है कि अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला उनके लिए काफी अहम होगी.
बेशक महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वो क्रिकेट के मैदान में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला समेत भारत को अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले 18 वनडे खेलने हैं. दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को टीम प्रबंधन ने टीम में शामिल किया है.
सौरव गांगुली ने कहा 'मुझे यह नहीं पता कि टीम संयोजन क्या होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि धोनी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली यह श्रृंखला उनके लिए बड़ी होगी.' यह भी पढ़ें: क्रिकेट खिलाड़ियों से जुड़ी 5 मजेदार और चौंकानेवाली सच्चाई जिसे हर कोई चाहेगा जानना
बता दें कि एशिया कप में धोनी ने चार पारियों में 19 . 25 की औसत से 77 रन बनाए हैं. इस साल वो 10 पारियों में 28 . 12 की औसत से ही रन बना सके हैं, जबकि इंग्लैंड में वे 20 वनडे में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं.