UIDAI शुरू कर रहा है डोरस्टेप सर्विस, अब आधार कार्ड यूजर्स को घर बैठे मिलेगी यह सुविधा
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI जल्द ही डोरस्टेप सर्विस शुरू करने वाली है. इससे आप अपने दरवाजे पर ही आधार कार्ड सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे. बहुत जल्द पोस्टमैन यानी डाकिए आपके घर कुरियर, चिट्ठी या कोई डाक पहुंचाने के साथ साथ आपकी आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं को भी सुलझाएंगे.
आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी और अहम दस्तावेजों में से एक है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर हो तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए हर छोटे बड़े काम में हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. कई बार हमारे आधार कार्ड में कुछ गलतियां होती हैं, जिन्हें अपडेट काराने के लिए हमें नजदीकी आधार केंद्र में जाते हैं या हम ऑनलाइन अपना आधार अपडेट करते हैं. हालंकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग इसके लिए पूरी तरह से आधार केंद्र पर ही निर्भर रहते हैं. लेकिन अब सरकार जल्द ही ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसके जरिए आधार से संबंधित तमाम परेशानियां घर बैठे दूर हो जाएगी. Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, मोबाइल नंबर सहित ये डिटेल्स, UIDAI ने दी जानकारी.
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI जल्द ही डोरस्टेप सर्विस शुरू करने वाली है. इससे आप अपने दरवाजे पर ही आधार कार्ड सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे. बहुत जल्द पोस्टमैन यानी डाकिए आपके घर कुरियर, चिट्ठी या कोई डाक पहुंचाने के साथ साथ आपकी आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं को भी सुलझाएंगे. आप घर बैठे आधार से जुडी समस्याएं दूर कर सकें इसके लिए UIDAI डाकियों को ट्रेनिंग दे रहा है.
इस अभियान के लिए फिलहाल करीब 48,000 डाकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. भविष्य में अन्य डाकियों को भी इससे जोड़ा जाएगा. पोस्टमैन अब आपको कुरियर देने के अलावा आपके दरवाजे पर आपको आधार सेवाएं भी देंगे. UIDAI की इस नई पहल को शुरू करने का उदेश्य घर-घर जाकर आधार सेवा पहुंचाना है. इस सुविधा के तहत दूर-दराज के क्षेत्र में रह रहे लोगों को जोड़ा जाएगा.
UIDAI ने कहा कि वह अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 48,000 डाकिए देश के दूर-दराज के हिस्सों में घर-घर जाकर आधार नंबर को मोबाइल नंबर से जोड़ने, आधार डिटेल्स अपडेट करने, इसके साथ ही नए आधार से जुड़ी अन्य समस्याओं को हल करेंगे. यानी आपको अपने आधार में फोटो, नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस या इस तरह के किसी भी सुधार के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी आपके घर के दरवाजे पर ही आपको यह सुविधा मिलेगी.