Simpl Layoffs: फिनटेक कंपनी सिंपल में बड़े पैमाने पर छंटनी, 170 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
(Photo : X)

'अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें' (Buy Now, Pay Later - BNPL) सेवा देने वाली कंपनी 'सिंपल' मुश्किलों में घिरती नज़र आ रही है. कंपनी ने अपने 160-170 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इस कदम का मकसद कंपनी के बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाना है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, सिंपल के यूजर ग्रोथ में आई कमी के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है. छंटनी का सबसे ज़्यादा असर इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम पर पड़ा है. इससे संकेत मिलता है कि सिंपल अपने कामकाज को सुचारू बनाने और नए फीचर्स के डेवलपमेंट को कम करने पर विचार कर रही है.

मार्च 2023 में भी सिंपल ने कर्मचारियों की छंटनी की थी. पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अपने कुल कर्मचारियों में 25% की कमी कर दी है. इस बार की छंटनी का असर कंपनी के मुख्य कार्यों, इंटर्न्स, कॉल सेंटर एजेंट्स और D2C चेकआउट वर्टिकल पर पड़ा है.

कंपनी के संस्थापक और CEO नित्यानंद शर्मा ने एक संक्षिप्त संबोधन में कर्मचारियों को छंटनी की जानकारी दी. उन्होंने इस फैसले पर दुख जताया और दावा किया कि यह कदम 2025 तक कंपनी को मुनाफे में लाने के लिए उठाया गया है. कंपनी का लक्ष्य कामकाज को और कुशल बनाना, वर्कफ़्लो को सुव्यवस्थित करना और ओवरहेड लागत को कम करना है.

सिंपल के इस कदम से BNPL इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. रेगुलेटर्स की नज़र और यूजर ग्रोथ में कमी के चलते सिंपल की छंटनी पूरे BNPL सेक्टर के लिए एक चेतावनी हो सकती है. देखना होगा कि यह सिंपल के लिए एक सुधार का कदम है या BNPL इंडस्ट्री में गहरे संकट का संकेत.