मुंबई: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के कस्टमर्स के लिए जरुरी खबर है. दरअसल एक बार फिर एसबीआई (State Bank of India) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं मेंटेनेंस के काम (Maintenance Work) के चलते प्रभावित होने वाली है. बैंक के मुताबिक, बुधवार को कस्टमर्स कुछ समय के लिए एसबीआई की डिजिटल बैंकिंग सेवाओं (Digital Banking Services) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एसबीआई का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 55.25 प्रतिशत बढ़कर 6,504 करोड़ रुपये
एसबीआई ने ट्विटर पर अपनी इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के अस्थायी तौर पर बंद होने की जानकारी साझा की है. ताकि एसबीआई कस्टमर्स बिना किसी समस्या के अपने लेनदेन को तदनुसार पूरा कर सकें. साथ ही एसबीआई ने अपने कस्टमर्स से बेहतर बैंकिंग अनुभव के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया है.
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience.#InternetBanking #OnlineSBI #SBI pic.twitter.com/5SXHK20Dit
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 14, 2021
एसबीआई ने ट्वीट कर बताया कि 15 सितंबर को 00.00 बजे से 02.00 बजे (120 मिनट) के बीच इंटरनेट बैंकिंग एप्लिकेशन (Internet Banking Application) पर मेंटेनेंस का काम होगा. जिस वजह से इस अवधि के दौरान ऑनलाइन एसबीआई (OnlineSBI) कस्टमर्स के लिए अनुपलब्ध रहेगा.
इससे पहले, एसबीआई ने पिछले महीने भी मेंटेनेंस वर्क के लिए अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था. 16 जुलाई और 17 जुलाई को कुछ घंटों के लिए बैंक की डिजिटल सेवाएं नहीं चल रहीं थीं.
बीते महीने देश के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर एसबीआई ने होम लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस पर छूट देने की घोषणा की थी. साथ ही एसबीआई योनो के माध्यम से कार लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए 25 बीपीएस की विशेष ब्याज रियायत की पेशकश की थी. जबकि बैंक ने योनो के माध्यम से गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने वाले सभी ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क भी माफ कर दिया.