7th Pay Commission News: रेलवे में क्लर्क के पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास युवा अभी rrccr.com पर करें अप्लाई
सरकारी नौकरी 2019 (File Photo)

Sarkari Naukri / Indian Railways RRB Recruitment 2019: भारतीय रेलवें में युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका आया है. रेलवे की रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने क्लर्क के कुल रिक्त 251 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी 2020 तक www.rrccr.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक जूनियर क्लर्क के 171 और सीनियर क्लर्क के 80 पदों पर भर्तियां की जाएगी. दोनों श्रेणियों के लिए आवेदन आज (20 दिसंबर) से शुरू हो गए है. उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष (1 जनवरी, 2020 तक) से ज्यादा नहीं होनो चाहिए. जबकि ओबीसी और एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र क्रमशः 45 वर्ष और 47 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. गौर हो कि किसी भी उम्मीदवार को कोई आवेदन फीस नहीं देनी पड़ेगी. रेल कर्मचारियों के लिए साल 2019 रहा बेमिसाल, मिली कई बड़ी सौगातें

जूनियर क्लर्क के लिए बारहवीं पास होने केस आठ ही अंग्रेजी की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट होनी आवश्यक है. वहीं सीनियर क्लर्क के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

क्‍लर्क भर्ती परीक्षा-2019 के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें. जबकि अधिकारिक नोटिफिकेशन पढने और अन्य डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करे.

चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के साथ ही टाइपिंग स्पीड का टेस्ट देना होगा. दोनों पदों के लिए परीक्षा फरवरी महीने में होने की उम्मीद है. जबकि चयनित उम्मीदवारों को नियमानुसार सातवां वेतनमान दिया जाएगा.