Sahara Refund: सहारा इंडिया समूह (Sahara India Pariwar) के प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) के निधन के बाद सहारा से जुड़े निवेशकों के मन में अपने पैसे को लेकर कई सवाल मन में तैर रहे हैं. क्या निवेश की गई उनकी गाढ़ी कमाई क्या उन्हें वापस मिलेगी? कहीं ऐसा तो नहीं कि पैसा डूब जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों को अपने पैसे मिलने की आस जगी थी. कई लोगों ने सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) में पैसा वापसी के लिए अप्लाई भी किया. लेकिन बीती रात सुब्रत रॉय के निधन के बाद वो लोग मायूस हो गए हैं. सहारा इंडिया में करोड़ों निवेशकों की जमा-पूंजी जमा है. इसके लिए सहारा ग्रुप (Sahara Group) के 4 कोऑपरेटिव सोसाइटी जिम्मेदार है. Subrata Roy Passes Away: सहारा समूह के फाउंडर सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में निधन, लंबी बीमारी से थे ग्रसित
सिर्फ पोर्टल के जरिये अप्लाई करने पर पैसा होगा रिफंड (Sahara Refund Process in Hindi)
सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त, 2012 में लगभग तीन करोड़ निवेशकों को ब्याज के साथ उनका पैसा लौटाने का आदेश दिया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने निवेशकों के पैसे वापस कराने के लिए एक अलग से पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ बनाया. इस पर अपना वापस लेने के लिए लाखों लोगों ने आवेदन किया है.
सहारा रिफंड पोर्टल (सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को धन वापसी के लिए) चार समितियां उत्तरदायी हैं. गौरतलब है कि 22 मार्च, 2022 से पहले सहारा में निवेश करने वाले लोग ही इस पोर्टल के जरिए रिफंड पा सकते हैं.
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल
- हुमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता
- स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद
Sahara Refund Portal पर आवदेन करने के लिए निवेशक के पास मेंबरशिप नंबर, जमा अकाउंट नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज जरूरी हैं. अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं लगेगी. डॉक्यूमेंट्स की जांच-पड़ताल के बाद 45 दिनों के अंदर अकाउंट में पैसे आ जाएंगे.