RRB Recruitment 2018: रेलवें भर्ती परीक्षा की प्रैक्टिस के लिए ऐसे दें मॉक टेस्ट, जानें कितने तैयार है आप
अगर आप रेलवे के रिक्त 90 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट जरुर दें. मॉक टेस्ट देने से आप अपनी एग्जाम प्रिपरेशन को अच्छे से समझ सकेंगे और आगे की योजना बना सकते है.
नई दिल्ली: अगर आप रेलवे के रिक्त 90 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट जरुर दें. मॉक टेस्ट देने से आप अपनी एग्जाम प्रिपरेशन को अच्छे से समझ सकेंगे और आगे की योजना बना सकते है. 9 अगस्त से शुरू होनेवाले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप सी भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे ने मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है.
आरआरबी ग्रुप सी की परीक्षाओं के जरिए असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26,502 पदों पर भर्तियां होंगी. ग्रुप सी के लिए करीब 47.56 लाख लोगों ने आवेदन किए थे. आरआरबी के मुताबिक 62 हजार भर्तियां ग्रुप डी के लिए होगी.
ऐसे दें मॉक टेस्ट-
- यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा
- सबसे पहले अभ्यर्थी अपने संबंधित आरआरबी बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
- उसके बाद 'Mock link for the candidates to practice the CBT' या 'कंप्यूटर आधारित परीक्षा अभ्यास' के लिंक पर क्लिक करें
- अभ्यर्थी अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड भरकर अपने अकाउंट में जाए
- यहा से आप मॉक टेस्ट देकर प्रैक्टिस करें
रेलवे में फिलहाल 13.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं और यह सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता है. रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतर्गत असिस्टेंट लोको पायलट, सहायक स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ), गैंगमैन, ट्रैकमैन और प्वांइटमैन आदि पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले थे. सभी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च थी. रेलवे भर्ती 2018: 90 हजार पदों के लिए वैध उम्मीदवारों की सूची जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम