नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने 90 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा देने के योग्य व वैध उम्मीदवारों की सूची निकली है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने एप्लीकेशन स्टेटस अलग-अलग बोर्ड के अनुसार जारी किया है. हाल ही में आरआरबी की तरफ से कहा गया था कि संबंधित रिक्तियों के रिजल्ट के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी.
ग्रुप डी के पदों पर भर्ती कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के जरिए की जाएंगी. सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थी संबंधित बोर्ड के लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा दर्ज कर एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं.
आरआरबी ने कुल बारह बोर्ड बनाए है जो इस प्रकार है- आरआरबी अहमदाबाद, आरआरबी अजमेर, आरआरबी इलाहाबाद, आरआरबी बेंगलुरू, आरआरबी भोपाल, आरआरबी भुवनेश्वर, आरआरबी बिलासपुर, आरआरबी चंडीगढ़, आरआरबी चेन्नई, आरआरबी गोरखपुर, आरआरबी कोलकाता, आरआरबी मुंबई.
रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए पहले चरण का ऑनलाइन एग्जाम इस वर्ष अगस्त या सितंबर महीने में आयोजित कर सकता है. रेलवे को करीब एक लाख नौकरियों के लिए 2.12 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन मिले थे.
रेलवे में फिलहाल 13.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं और यह सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता है. रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लिए लगभग एक लाख आवेदन आमंत्रित किए थे. सभी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च थी.
आरआरबी ने इस वर्ष फरवरी महीने में असिस्टेंट लोको पायलट, सहायक स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ), गैंगमैन, ट्रैकमैन और प्वांइटमैन आदि पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले थे.