RBI Assistant Recruitment 2022: रिजर्व बैंक में नौकरी पाने का मौका, 950 सीटों के लिए शुरु हुआ आवेदन, जानें पूरी डिटेल

आरबीआई सहायक भर्ती परीक्षा के लिए जारी विज्ञप्ति के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंको के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करने वाले लोग ही आवेदन कर सकते हैं.

(Photo Credit : Pixabay/Twitter)

RBI Assistant Exam 2022 Application, 17 फरवरी : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने असिस्टेंट के कुल 950 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरबीआइ ने असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन (सं.2ए/2021-22) हाल ही में जारी किया था. आवेदन 17 फरवरी 2022 से आधिकारिक पोर्टल opportunities.rbi.org.in पर किए जा रहे हैं.  7th Pay Commission: मोदी सरकार ने अगर लगा दी मुहर, तो सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा डबल तोहफा!

उम्मीदवार 8 मार्च तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा फीस के रुप में 450 रुपये का भुगतान आखिरी तारीख से पहले करना होगा. योग्य आवेदकों का चयन कई चरणों की प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और उसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) शामिल है.  प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मुख्य परीक्षा और फिर लैंग्वेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती परीक्षा के लिए जारी विज्ञप्ति (RBI Assistant 2022 Notification) के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंको के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करने वाले लोग ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 1 फरवरी 2022 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.  हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की घोषणा की गई है.

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाना होगा. होम पेज पर आरबीआई सहायक भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें  और फिर मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें. नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें और फिर दस्तावेज को अपलोड करें. उम्मीदवारों आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

Share Now

\