Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस में 5,000 कॉन्स्टेबलों की भर्ती होगी, ऐसे करे अप्लाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर में कहा था कि सरकार पुलिस को संसाधनों की कमी नहीं होने देगी और पुलिस के नये वाहनों के लिए 70 करोड़ रुपए का बजट दिया है तथा 5,000 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती करने को मंजूरी दी गयी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

Sarkari Naukri Rajasthan: राजस्थान पुलिस में 5,000 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी (Rajasthan Police Constable Recruitment) और इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लिखित परीक्षा अगले साल फरवरी-मार्च में होने की संभावना है. पुलिस मुख्यालय ने इस बारे में बुधवार को विज्ञप्ति जारी की. इसके अनुसार इन रिक्तियों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. विज्ञप्ति के अनुसार कॉन्स्टेबल पद के लिए सामान्य वर्ग में आयु सीमा 18-23 साल है. इसमें अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग छूट है। इन रिक्तियों में 79 पद खेल कोटे से भी भरे जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर में कहा था कि सरकार पुलिस को संसाधनों की कमी नहीं होने देगी और पुलिस के नये वाहनों के लिए 70 करोड़ रुपए का बजट दिया है तथा 5,000 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती करने को मंजूरी दी गयी है.

Share Now

\