Ujjwala Yojana Last Date: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का आज आखिरी दिन, अभी ऐसे उठाये मुफ्त गैस कनेक्शन का फायदा

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन लेने का आज आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 30 सितंबर 2020 को खत्म हो रही है. यानि की 1 अक्टूबर से नया गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Facebook)

PMUY Last Date Today: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन लेने का आज आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) 30 सितंबर 2020 को खत्म हो रही है. यानि की 1 अक्टूबर से नया गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ेंगे. मोदी सरकार ने "स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन" के नारे के साथ 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को शुरु किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस सामाजिक कल्याण योजना का शुभारंभ किया था. हर सैलरी पाने वाले के मन में होते है इनकम टैक्स से जुड़े ये 8 सवाल

केंद्र सरकार ने इस योजना पर वित्तीय वर्ष 2016-17 से शुरू होने वाले तीन वर्षों के लिए कुल 8000 करोड़ रुपये का बजट तय किया था. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्यान्वयन के लिए 2016-2017 में सरकार ने 2000 करोड़ रुपये पहले ही खर्च किये. वर्तमान वित्तिय वर्ष में सरकार लगभग 1.5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य रखा है. हालाँकि यह योजना प्रधानमंत्री के "गिव इट" अभियान के जरिये एलपीजी सब्सिडी छोड़ने से बचे पैसे का उपयोग कर लागू किया जाएगा. इसके जरिये सरकार ने अब तक 5,000 करोड़ रुपये बचा लिया है. "गिव इट" अभियान के शुभारंभ के बाद से 1.13 करोड़ लोगों नें अपनी गैस सब्सिडी छोड़ी और बाजार भाव पर एलपीजी सिलेंडर खरीद रहे हैं.

PMUY की मुख्य विशेषताएं-

PMUY का उद्देश्य-

पात्रता के मापदंड-

आवश्यक दस्तावेज-

उल्लेखनीय है कि यह योजना पात्र बीपीएल परिवारों को प्रत्येक एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करता है. इस योजना के तहत कनेक्शनों को परिवार के महिला मुखिया के नाम पर जारी किया जायेगा. इसके लिए सरकार ईएमआई की सुविधा भी दे रही है.

Share Now

\