PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त कब आएगी? फटाफट कर लें ये काम वरना अटक जाएगा पैसा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त सितंबर या अक्टूबर में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह किस्त नवंबर 2024 में भी जारी हो सकती है.
PM kisan Samman Nidhi 18th Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक 17 किस्तों का पैसा किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा चुका है. अब सभी किसानों को बेसब्री से 18वीं किस्त (PM Kisan Yojana 18th Installment Date) का इंतजार है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपकी अगली किस्त अटक भी सकती है?
अगली किस्त कब आएगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) की 18वीं किस्त सितंबर या अक्टूबर में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह किस्त नवंबर 2024 में भी जारी हो सकती है. अब तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इसलिए किसानों को अपनी ई-केवाईसी और ज़मीन की रजिस्ट्री जैसे आवश्यक कार्य पूरे कर लेने चाहिए.
क्या आपकी किस्त अटक सकती है?
अगर आप पीएम किसान योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi News) की अगली किस्त का पैसा पाना चाहते हैं, तो दो काम ज़रूरी कर लें. सबसे पहले, अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) को पूरा कर लें. यह काम आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. दूसरा, ज़मीन की रजिस्ट्री भी आवश्यक है. यदि ये काम नहीं किए गए तो आपकी किस्त अटक सकती है.
ई-केवाईसी कैसे करें? (PM Kisan Samman Nidhi E-kyc Update)
- पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- दाईं ओर दिख रहे e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- OTP दर्ज करें और 'Submit' पर क्लिक करें.
कैसे चेक करें लिस्ट में नाम? (PM Kisan Beneficiary List कैसे देखें? जानें पूरी प्रक्रिया)
- पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
- 'Know Your Status' पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- गेट डिटेल्स पर क्लिक करने पर आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
क्यों है यह योजना महत्वपूर्ण?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जून में यूपी के वाराणसी में 17वीं किस्त जारी की थी, जिसमें 20,000 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार ₹2,000 की किस्तें दी जाती हैं, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा होती हैं।
अब, अगली किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह आवश्यक है कि वे अपनी सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी कर लें, ताकि उनकी किस्त बिना किसी रुकावट के उनके खाते में पहुंच सके.