PPF Account Benefits: पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट के कई हैं फायदे, निवेश करने से पहले जान लें जरूरी बातें

निवेश के लिहाज से हर कोई अच्छा विकल्प खोजता रहता है. जिससे भविष्य में पैसों की किल्लत न हो. ऐसे में अगर आप लंबे समय के लिए बेहतर विकल्प खोज रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. आप पीपीएफ यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में इन्वेस्ट कर सकते हैं. यहां पैसा सुरक्षित एकदम सुरक्षित रहता है. साथ ही टैक्स बेनेफिट्स का फायदा मिलता है.

पैसा (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 18 जनवरी 2021. निवेश के लिहाज से हर कोई अच्छा विकल्प खोजता रहता है. जिससे भविष्य में पैसों की किल्लत न हो. ऐसे में अगर आप लंबे समय के लिए बेहतर विकल्प खोज रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. आप पीपीएफ यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में इन्वेस्ट कर सकते हैं. यहां पैसा सुरक्षित एकदम सुरक्षित रहता है. साथ ही टैक्स बेनेफिट्स का फायदा मिलता है.

बता दें कि पीपीएफ अकाउंट में रिस्क बिल्कुल भी नहीं होता है. क्योंकि इस पर सरकार की निगरानी होती है. निवेश के लिहाज से सबसे बेहतरीन विकल्प है. साथ ही नौकरी करने वाले लोग अपने भविष्य को ध्यान में रखकर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ में थोड़ी प्लानिंग के साथ निवेश करें और अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो को बेहतर बनाएं. यह भी पढ़ें-Investment Tips: जानिए इन्वेस्टमेंट के लिए Mutual Fund बेहतर ऑप्शन है या Share Market

वहीं पीपीएफ अकाउंट में निवेश करने वाले लोगों को ब्याज भी अच्छा मिलता है. केंद्र सरकार पीपीएफ खाते पर इंटरेस्ट को हर तीन महीने में संशोधित करती है. वैसे इस अकाउंट में ब्याज दर 7 से 8 प्रतिशत रही है. इसमें बदलाव होता रहता है इसलिए चिंता की बात नहीं है. पीपीएफ की तुलना अगर कई बैंको के एफडी से की जाए तो यह ज्यादा ही ब्याज अपने ग्राहकों को देती है.

ज्ञात हो कि पीपीएफ अकाउंट में निवेश की अवधि 15 साल है. जिसके बाद टैक्स छुट के बाद आने वाली राशि को ग्राहक ले सकते हैं. ग्राहकों के पास इसे पांच साल बढ़ाने का ऑप्शन भी मौजूद रहता है. वे इसे ले सकते या फिर नहीं भी. इस अकाउंट में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत ग्राहकों को टैक्स का फायदा दिया जाता है.

Share Now

\