Post Office Saving Schemes: डाकघर की ये बचत योजना सबसे बेस्ट, बैंकों से भी ज्यादा मिल रहा फायदा

डाकघर (Post Office) द्वारा चलाई जा रही 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ) एक बेस्ट स्कीम है. वर्तमान में पीपीएफ के लिए ब्याज दर 7.1% वार्षिक (चक्रवृद्धि वार्षिक) है. संपूर्ण देश में डाकघर में केवल एक पीपीएफ खाता खोला जा सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Best Small Saving Schemes: कोरोना वायरस महामारी ने लोगों को आर्थिक तौर पर बहुत नुकसान पहुंचाया है. हालांकि कोविड-19 ने लोगों को सेविंग की अहमियत भी समझाई है. इसी के तहत हम आपको पोस्ट ऑफिस से जुड़ी कुछ विशेष बचत योजनाओं के बारें में जानकारी देने जा रहे है. दरअसल इंडिया पोस्ट (India Post) निवेशकों के लिए कई जमा विकल्प प्रदान करता है, जिन्हें आमतौर पर डाकघर बचत योजनाओं के रूप में जाना जाता है. वर्तमान में 9 डाकघर बचत योजनाएं चल रही है. इन नौ छोटी बचत योजनाओं में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजिट और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) शामिल हैं. सरकार इन छोटी बचत योजनाओं पर लागू ब्याज दरों को समय-समय पर संशोधित करती रहती है.

डाकघर (Post Office) द्वारा चलाई जा रही 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ) एक बेस्ट स्कीम है. वर्तमान में पीपीएफ के लिए ब्याज दर 7.1% वार्षिक (चक्रवृद्धि वार्षिक) है. संपूर्ण देश में डाकघर में केवल एक पीपीएफ खाता खोला जा सकता है. Post Office Saving Schemes: डाकघर की किस बचत योजना से मिलेगा बैंकों से भी जादा फायदा? जानिए नई ब्याज दर

पीपीएफ खाता कौन खोल सकता है-

जमा करने के नियम-

खाता बंद करने के नियम

ब्याज का लाभ-

कर्ज-

निकासी के नियम-

परिपक्वता-

पीपीएफ खाता समय से पहले बंद-

वहीं पीपीएफ खाताधारक की मृत्यु होने पर खाता बंद कर दिया जाएगा और नामांकित या कानूनी उत्तराधिकारी को खाते को जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जबकि मृत्यु के कारण बंद होने वाले पीपीएफ खाते के लिए उस पूर्ववर्ती महीने के अंत तक किया जाएगा जिसमें खाता बंद किया गया के लिए पीपीएफ ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा.

Share Now

\