OYO करेगी 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी, निकालने के लिए दिया ये कारण

नई दिल्ली: होटल कंपनी ओयो  (OYO) भारत में 1,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है.  वह भारत में अपने कारोबार को पुनर्गठित कर रही है. भारत और दक्षिण एशिया में ओयो के कर्मचारियों को भेजे आंतरिक मेल में कंपनी के संस्थापक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने कहा कि कुछ सहयोगियों को ओयो से बाहर एक नया करियर तलाश करने के लिए कहना "आसान फैसला" नहीं है.

मेल में यह नहीं बताया गया है कि कितने लोगों की छंटनी की जा रही है. हालांकि, मामले से जुड़े सूत्रों ने 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की योजना की बात कही. साथ ही इसके पीछे की वजह 'जरूरत के हिसाब से कर्मचारियों को रखना' बताया गया है यह भी पढ़े: रेलवे ने अपने 3 लाख कर्मचारियों की छंटनी से किया इनकार, कहा ‘केवल होगा परफॉर्मेंस रिव्यू’

बता दें कि बता दें कि 'ओरावल' नाम से शुरू हुई वेबसाइट का नाम साल 2013 में ओयो रूम्‍स दिया गया. इसकी शुरुआत रितेश अग्रवाल ने की थी. बेहद कम समय में इस स्‍टार्टअप को पहचान और सॉफ्टबैंक का समर्थन भी मिल गया. लेकिन कंपनी में एक साथ इतने बड़े पैमने पर कर्मचारियों को निकाले जाने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.