पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में छत गिरने से एक बच्चे की मौत, अन्य चार घायल

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और एक महिला तथा तीन बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार रात नूरपुर दक्षिण मंडल पारा गांव में हुआ. एक अधिकारी ने कहा बच्चे एक निर्माणाधीन इमारत से मुहर्रम का जुलूस देख रहे थे. छत पर काम चल रहा था. उसका एक हिस्सा गिर गया जिससे पांच लोग घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और एक महिला तथा तीन बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार रात नूरपुर दक्षिण मंडल पारा गांव में हुआ. मानिकचक थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ बच्चे एक निर्माणाधीन इमारत से मुहर्रम का जुलूस देख रहे थे. छत पर काम चल रहा था.

अचानक, उसका एक हिस्सा गिर गया जिससे पांच लोग घायल हो गए. एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अन्य चार की हालत गंभीर बनी हुयी है. ’’ उन्होंने बताया कि शमका गांव का रहने वाला 12 वर्षीय रमजान शेख मुहर्रम के मौके पर अपने एक रिश्तेदार के यहां आया था. उसकी हादसे में जान चली गई.

यह भी पढ़ें : झारखंड मॉब लिंचिंग मामला: पुलिस ने 11 आरोपियों पर से हत्या का आरोप हटाया, दिल का दौरा पड़ने से हुई थी तबरेज की मौत

अधिकारी ने बताया कि दो वर्षीय तनवीर शेख, छह वर्षीय अन्नू खातून, सात वर्षीय शहजात हुसैन और 25 वर्षीय सुखतारा बीबी का मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share Now

\