Odd-Even May Come Back in Delhi Amid Worsening Air Quality: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की गुणवता बढ़ गई है. राजधानी में वायु प्रदुषण बढ़ता देख केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा किया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सभी प्राथमिक स्कूल शनिवार से तब तक बंद रहेंगे, जब तक कि हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो जाता. राजधानी में वायु प्रदुषण को बढ़ते देख केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन (Odd-Even) ऑड-ईवनके नियम फिर से लागू करने के बारे में विचार कर रही है क्योंकि शहर में पिछले साल 26 दिसंबर के बाद से सबसे खराब हवा दर्ज की गई है.
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. जिस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में भी, पराली जलाने से बचने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि वायु प्रदूषण से लोगों को बचाने के लिए केंद्र को सामने आना चाहिए. ऐसे मौके पर किसी को राजनीत करने की जरूर नहीं है. बल्कि सभी को साथ आना पड़ेगा. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में यदि परली जल रही है तो इसके पीछे किसान नहीं बल्कि हम जिम्मेदार है. क्योंकि उन्हें पराली जलने के लिए कोई सही उपाय नहीं दिए गए हैं. यह भी पढ़े: Delhi Pollution: धुंध और धुएं ने बढ़ाई परेशानी, बेहद खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली-NCR की हवा; कई इलाकों में गंभीर स्थिति में प्रदूषण
जानें क्या है ऑड-ईवन स्कीम?
यह गाड़ियों को सड़क पर लेकर चलने का एक ऐसा नियम है जिसमें ऑड नंबर (विषम) जैसे 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15 तारीख को वही गाड़ियां सड़क पर दिख सकती हैं जिसके नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ऑड हो। इसके अगले दिन ईवेन (सम) नंबर वाली गाड़ियां सड़क पर दिख सकती हैं जिसके नंबर में आखिरी अंक ईवेन यानी 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16 हो। ऐसे में आज गाड़ी निकालनी है या नहीं, उससे पहले नंबर प्लेट जरूर देखना होगा.
ऑड-ईवन: पिछली बार दिए गए नियम, जुर्माना और छूट के बारे में जानें
ऑड-ईवन फॉर्मूला - जिसके तहत विषम संख्या में समाप्त होने वाली नंबर प्लेट वाली निजी कारों को विषम तिथियों पर सड़कों पर अनुमति दी जाती है और इसके विपरीत (कुछ छूट के साथ) - 2016 में चरम प्रदूषण अवधि के दौरान शहर में वाहनों के प्रदूषण को कम करने में मदद करने के लिए पेश किया गया था। सर्दियों में. अगर किसी ने ऑड-ईवन नियम का उल्लंघन किया तो 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता था. दो पहिया वाहन, अकेले महिला चालक या 12 वर्ष तक के बच्चे के साथ, स्कूली बच्चों के साथ वर्दी में निजी वाहन (केवल स्कूल के समय के दौरान), शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के वाहन, इलेक्ट्रिक वाहनों को नियम से छूट दी गई थी.
ऑड-ईवन, क्या है संभावित डेट और सम्भावनाये:
शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 4 को लागू कर दिया. हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के बीच जल्द ही चौथी बार ऑड-ईवन नियम लागू होने की उम्मीद है. दिल्ली सरकार पहले ही दिल्ली एनसीआर में बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा चुकी है.
बात दें कि केजरीवाल के ऐलाना के बाद दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल शनिवार से तब तक बंद रहेंगे, जब तक कि हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो जाता. दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया कि कक्षा 5 से ऊपर के सभी वर्गों के लिए बाहरी गतिविधियों को भी निलंबित कर दिया जाएगा. उन्होंने प्रदूषण को रोकने में मदद करने के लिए केंद्र की नेतृत्व की भूमिका की मांग की, जिसे उन्होंने पूरे उत्तर भारत की समस्या करार दिया.