अब चार्ट बनने के बाद भी ऐसे कंफर्म होगी Waiting Ticket, बस आपकों करना होगा यह काम

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है. दरअसल रेलवें एक नई योजना पर काम कर रहा है. जिसके तहत वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) चार्ट बनने के बाद भी कंफर्म होंगे. इसके लिए रेलवे टिकट कलेक्टर (टीसी) को हैंड डिवाइस देगा.

भारतीय रेलवे (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: ट्रेन से सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है. दरअसल रेलवें एक नई योजना पर काम कर रहा है. जिसके तहत वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) चार्ट बनने के बाद भी कंफर्म होंगे. इसके लिए रेलवे टिकट कलेक्टर (टीसी) को अलग से एक हैंड डिवाइस देगा. जिससे यात्रा के दौरान भी टीसी के पास कन्फर्म सीट कैंसिल कराने वालों की अपडेट मिलती रहेगी. परिणामस्वरूप सफर के दौरान भी यात्रियों का वेटिंग टिकट कंफर्म हो सकेगा.

जानकारी के मुताबिक हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) को यह सुविधा शीघ्र लागू करने के निर्देश भी दिए है. साथ ही रेलवे टीसी को प्रशिक्षण देने की योजना बना रहा है. इसके लागू हो जाने के बाद यदि कोई यात्री अपना कन्फर्म टिकट कैंसिल करवाता है तो लाइन में लगे अगले व्यक्ति का वेटिंग या आरएसी कंफर्म हो जाएगा. हालांकि इसकी जानकारी केवल टीसी के पास होगी. हालांकि ऐसा होने पर टीसी खुद आपको सीट देगा. लेकिन किसी कारण ऐसा नहीं होने पर आप टीसी से अपने वेटिंग टिकट की जानकारी ले सकते है.

यह भी पढ़े- रेलवे का बड़ा तोहफा, IRCTC की फूड वेंडिंग मशीन से 2 मिनट में पाएं टेस्टी पिज्जा, फ्रेंच फ्राईज सहित ये चीजें

आपको बता दें कि रिजर्वेशन चार्ट स्टार्ट स्टेशन से ट्रेन चलने के चार घंटे पहले बन जाती है. इसके बाद यदि कोई अपना कन्फर्म टिकट कैंसिल करवाता था तो उसकी जानकारी किसी को नहीं होती थी. मतलब वह बर्थ खाली ही रह जाती थी. यहां तक की टीसी को भी रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल की कोई सूचना नहीं होती थी. ना ही यात्री ऑनलाइन या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पूछ सकते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

रेलवे की नई योजना के लागू होते ही जैसे ही कोई कन्फर्म टिकट कैंसिल होगा, इसकी सूचना ट्रेन में मौजूद टीसी को मिल जाएगी. इसके लिए टीसी को एक टेबलेट दिया जाएगा. इसके अलावा अगर किसी यात्री का कन्फर्म टिकट वाला बर्थ खली है तो टीसी उस खाली सीट को अगले वेटिंग लिस्ट वाले व्यक्ति को दे सकता है.

Share Now

\