November 2019 Bank Holidays: नवंबर में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट
अगर आपने नवंबर महीने में बैंक जाकर अपना कोई काम करवाने की प्लानिंग कर रखी है तो पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट देख लीजिए. नवंबर महीने में कई दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी बैंक बंद रहेंगे. अगर आप पहले से ही बैंकों की छुट्टी से वाकिफ रहेंगे तो आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
November 2019 Bank Holidays: अगर आपने नवंबर महीने (November Month) में बैंक जाकर अपना कोई काम करवाने की प्लानिंग कर रखी है तो पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holidays List) देख लीजिए. नवंबर महीने में कई दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे. अगर आप पहले से ही बैंकों की छुट्टी से वाकिफ रहेंगे तो आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, बैंकों की छुट्टी के दौरान अगर आपको वहां से जुड़ी कोई जरूरी काम आ जाए या फिर अचानक कैश (Cash) की जरूरत पड़ जाए तो ऐसी परिस्थिति में आपको दिक्कत हो सकती है.
ऐसे में आप अपने बैंक से जुड़ा कोई काम समय से पूरा कर पाएं और पर्याप्त कैश की व्यवस्था कर पाएं, इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि नवंबर महीने में कितने दिन और कब बैंक बंद रहेंगे. यह भी पढ़ें- अनोखा मामला: झारखंड में Axis Bank ATM से निकलने लगे तिगुने पैसे, कैश निकालने जुट गई लोगों की भारी भीड़, अब ऐसे वसूल करेगा बैंक.
देखें नवंबर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट:
2 नवंबर 2019- छठ पूजा (पटना और रांची के बैंकों में छुट्टी रहेगी)
3 नवंबर 2019- रविवार
9 नवंबर 2019- दूसरा शनिवार
10 नवंबर 2019- रविवार
12 नवंबर 2019- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा
17 नवंबर 2019- रविवार
23 नवंबर 2019- चौथा शनिवार
24 नवंबर 2019- रविवार
इसके अलावा बेंगलुरु में 1 नवंबर को कन्नड राज्योत्सव के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे और 8 नवंबर को शिलॉन्ग में वांग्ला फेस्टिवल के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. 15 नवंबर को बेंगलुरु, जम्मू और श्रीनगर में कनकदास जयंती और ईद-उल-मिलाद-उल-नबी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.