New Pension Scheme Vatsalya: बजट में बच्चों के लिए नई पेंशन योजना 'वात्सल्य' का ऐलान, माता-पिता और अभिभावकों को करना होगा ये काम
केंद्र सरकार ने बजट 2024 में बच्चों के लिए एक नई पेंशन योजना 'वत्सल्य' की घोषणा की है. यह योजना नाबालिग बच्चों के लिए है, जिसमें माता-पिता और अभिभावक योगदान देंगे.
Budget 2024: केंद्र सरकार ने बजट 2024 में बच्चों के लिए एक नई पेंशन योजना 'वात्सल्य' की घोषणा की है. यह योजना नाबालिग बच्चों के लिए है, जिसमें माता-पिता और अभिभावक योगदान देंगे. बच्चे की बालिग होने पर, यह योजना बिना किसी समस्या के एक सामान्य NPS खाते में बदल जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में यह घोषणा करते हुए कहा कि NPS की समीक्षा के लिए बनाई गई समिति ने अपने काम में काफी प्रगति की है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए संयुक्त परामर्श तंत्र की राष्ट्रीय परिषद के कर्मचारियों ने एक रचनात्मक रवैया अपनाया है. उन्होंने कहा कि ऐसा समाधान निकाला जाएगा जिससे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान हो और साथ ही जनता के हितों की रक्षा के लिए राजकोषीय विवेक भी बनाए रखा जाए.
यह पेंशन योजना बच्चों के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करेगी. इस योजना के माध्यम से माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चों के लिए पैसे बचा सकेंगे और उनके बड़े होने पर उनकी आर्थिक सुरक्षा हो सकेगी.