नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा. जिसके लिए राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया किया गया है. मोदी के शपथ ग्रहण में इस बार देश-विदेश के करीब 8000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इनमे से कुछ ऐसे मेहमान भी हैं जो पुलवामा आतंकी हमले शहीद हुए जवानों के परिजन हैं. पुलवामा हमले में अपने बेटे को खो चुकी सुदीप विश्वास की मां ने कहा कि हम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आएं हैं. हमें निमंत्रण मिल था. बेटे को खोने का गम है लेकिन इस समारोह शामिल हो रहे हैं.
बता दें कि शहीदों के परिजनों को ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने उन 54 लोगों को शपथ ग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. जिनके अपने राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए और अपनी जान गंवा दी. बीजेपी ने सभी कार्यकर्ताओं के परिवार के लोगों को शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होने को बुलाया है. उनके आने जाने से लेकर रहने तक का व्यवस्था की गई है.
Family members of Sudip Biswas, one of the CRPF personnel who lost his life in Pulwama terror attack (February 14) arrive in Delhi to attend PM Modi's swearing-in ceremony. His mother says,"We have been invited to attend the event. Despite being in sorrow we have come here." pic.twitter.com/t8mx1N3QYn
— ANI (@ANI) May 30, 2019
वहीं इस समारोह में शामिल होने पहुंचे वीआईपी मेहमानों, मुख्यमंत्रियों और विदेशी मेहमानों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. दिल्ली पुलिस और 10 हजार सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज सुबह ही महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को उनके समाधि शहीदों को नमन करने वॉर मेमोरियल पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.