दिल्ली के लोग ध्यान दें: आज नरेंद्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ, कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन, 4 से 9 बजे तक ये रूट रहेंगी बंद
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे अपने मंत्रियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इस दौरान 8 हजार गेस्ट इस भव्य समारोह में शामिल होंगे. देश की जानी-मानी हस्तियों समेत बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. जिसके लिए ट्रैफिक रूट्स में बदलाव किए गए हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने अपनी एडवायजरी जारी कहा है कि आम जनता के लिए राजपथ ( विजय चौक से राजपथ ) तक बंद रहेगा. दारा सिकोह रोड, नॉर्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यू, सर्च रोड शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक सड़कें बंद रहेंगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थलों पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें:- Modi Cabinet 2019: पीएम मोदी आज लेंगे शपथ, देखें उनके कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के नाम और पद

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों के 10000 जवानों को तैनात किया गया है. पीएम मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम सात बजे शपथ लेने का कार्यक्रम है. सुरक्षा के लिहाज से कई महत्वपूर्ण भवनों पर अचूक निशानेबाजों को भी तैनात किया गया है. वहीं करीब दो हजार जवानों को मोदी और विदेशी मेहमानों के आवागमन के मार्ग पर तैनात किया गया है. जो हर पल अलर्ट रहेंगे.