MHADA Mumbai Lottery Results 2024 On housing.mhada.gov.in: मुंबई में घर का सपना होगा साकार! म्हाडा 2030 फ्लैटों के लिए कल घोषित करेगा लकी ड्रॉ, ऐसे देखें नामों की सूची

मुंबई में रहने वाले लोगों का म्हाडा का घर खरीदने का सपना होता है. म्हाडा का घर खरीदने का सपना सजोए उन लोगों के लिए खुशखबरी है कि महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (Mhada) मुंबई बोर्ड कल यानी 8 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 11 बजे 2030 घरों के लिए लकी ड्रॉ घोषित करने जा रहा है.

(Photo Credits File)

MHADA Mumbai Lottery Results 2024 Draw Date: मुंबई में रहने वाले लोगों का म्हाडा का घर खरीदने का सपना होता है. म्हाडा का घर खरीदने का सपना सजोए उन लोगों के लिए खुशखबरी है कि महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (Mhada) मुंबई बोर्ड कल यानी 8 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 11 बजे 2030 घरों के लिए लकी ड्रॉ घोषित करने जा रहा है. इन प्रमुख घरों के लिए जो लोग आवेदन किया है वे बोर्ड की तरफ से लकी ड्रॉ घोषित करने के बाद म्हाडा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट hhousing.mhada.gov.in जाकर अपने नाम की सूची देख सकते हैं.

housing.mhada.gov.in पर ऐसे करें रिजल्ट चेक:

लकी ड्रॉ घोषित होने के बाद आपको पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट hhousing.mhada.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर समेत अन्य जानकारी देनी होगी. आवेदक चाहे तो म्हाडा बोर्ड की अधिकारी एप पर भी जाकर लकी ड्रा चेक कर सकते हैं.  यह भी पढ़े: MHADA Mumbai Lottery 2024 Update: म्हाडा मुंबई बोर्ड के 2,030 घरों के लिए 134,350 आवेदन, करीब 1 लाख 13 हजार आवेदकों ने ही सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा किए

अन्य डिटेल्स 

Category Annual family income slabs in Mumbai, Nagpur, Pune Annual family income slabs in rest of Maharashtra Carpet area
Economically Weaker Section (EWS) Rs 6 lakh Rs 4.5 lakh 30 sqm
Low Income Group (LIG) Rs 9 lakh Rs 7.5 lakh 60 sqm
Mid Income Group (MIG) Rs 12 lakh Rs 12 lakh 160 sqm
High Income Group (HIG) above Rs 12 lakh above Rs 12 lakh 200 sqm

134,350 आवेदन म्हाडा को प्राप्त हुए:

म्हाडामुंबई मंडल बोर्ड को इस साल 2,030 घरों के लिए 134,350 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 1,13,811 आवेदकों ने जमानत की राशि भरा है. जिन घरों के लकी ड्रा म्हाडा की तरफ से घोषित होंगे.

पहले  13 सितंबर को घोषित होने वाली थी  लकी ड्रॉ

लॉटरी जारी होने के बाद विजेता पैसे भरकर घरों का पजेशन प्राप्त कर सकते हैं. 2030 घरों की लॉटरी प्रक्रिया  9 अगस्त से चल रही है. पहले लॉटरी के नतीजे 13 सितंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन लॉटरी को मिल रहे उम्मीद से कम प्रतिसाद के बाद म्हाडा ने घरों की कीमत 10 से 25 फीसदी तक कम कर दी थी. जिसे बाद लकी ड्रॉ की तारीख आगे बढाकर 8 अक्टूबर को कर दी.

इन इलाकों में बनें हैं ये आवास

म्हाडा मुंबई बोर्ड जिन 2030 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. वे घर मुंबई के पहाड़ी गोरेगांव, एंटॉप हिल - वडाला, कोपरी पवई, कन्नमवार नगर - विक्रोली, शिवधाम कॉम्प्लेक्स- मालाड, इलाकों में स्थित हैं

डीपॉजिट भरते ही मिलेगा पजेशन!

लकी ड्रॉ घोषित होने के बाद डीपॉजिट की रकम भरने के बाद म्हाडा की तरफ से पजेशन भी देने शुरू कर दिए जाएंगे. यानी आवेदक लकी ड्रॉ घोषित होने के बाद डीपॉजिट की रकम जल्द से जल्द भर देते हैं तो वे अपने खुशियों की दीवाली नए घर में मना सकते हैं.

Share Now

\