MHADA Konkan Lottery 2025: म्हाडा कोकण बोर्ड की 5,285 घरों के लिए लकी ड्रा कब होंगे घोषित? बचे हैं सिर्फ इतने दिन; housing.mhada.gov.in पर जल्द करें आवेदन!
(Photo Credits WC)

MHADA Konkan Lottery 2025:  मुंबई से बाहर म्हाडा का घर खरीदने का सपना देखने वाले लोगों के लिए खबर है. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की क्षेत्रीय इकाई, कोकण हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट बोर्ड, की 5,285 घरों और प्लॉट्स के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. जिन घरों के लिए लॉटरी 14 जुलाई से ही शुरू है और अब तक करीब 30 हजार आवेदन आ चुके हैं. ऐसे में जो लोग मुंबई से बाहर ठाणे, वसई, पालघर में घर खरीदने और सिंधुदुर्ग व कुलगांव-बड़लापुर जिलों में फ्लैट्स खरीदने का सपना देख रहे हैं, वे आवेदन कर लॉटरी में शामिल हो सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम डेट

इन घरों के आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार म्हाडा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 13 अगस्त, 2025 रात 11:59 बजे तक है. वहीं EMD जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2025 रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं. यह भी पढ़े: MHADA Konkan Lottery 2025: म्हाडा कोकण बोर्ड की 5,285 घरों के लिए लॉटरी, अब तक 26,968 से ज्यादा मिलें आवेदन; जानें एप्लीकेशन की अंतिम डेट समेत अन्य जरूरी डिटेल्स

घरों के प्रमुख स्थान

ठाणे शहर और जिला, वसई (पालघर), सिंधुदुर्ग, कुलगांव-बड़लापुर में स्थित हैं

लॉटरी ड्रॉ 3 सितंबर, 2025 सुबह 10 बजे होगा.

आवेदन के बाद पात्रता सूची 21 अगस्त, 2025 शाम 6 बजे जारी होगी. इसके बाद आवेदक 25 अगस्त, 2025 शाम 6 बजे तक इस सूची पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. पात्रता सूची और आपत्ति के बाद, अंतिम सूची 1 सितंबर, 2025 को शाम 6 बजे प्रकाशित की जाएगी. अंतिम सूची के बाद लॉटरी ड्रॉ 3 सितंबर, 2025 को ठाणे के डॉ. काशिनाथ घाणेकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. लॉटरी घोषित होने के बाद लोगों को एसएमएस, ईमेल और म्हाडा ऐप के जरिए जानकारी दी जाएगी.