
MHADA Konkan Lottery 2024: महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास प्राधिकरण (म्हाडा) द्वारा आयोजित कोकण गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास मंडळ की 2264 घरों के लिए 31 जनवरी 2025 को लॉटरी के आयोजन की तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि फरवरी महीने में लॉटरी घोषित होगी.
लॉटरी की तारीख जल्द होगी घोषित: रेवती गायकर
लॉटरी की तारीख बढ़ाने को लेकर बोर्ड की तरफ से वजह नहीं बताई गई है. लेकिन इस संबंध में मंडल की मुख्य अधिकारी रेवती गायकर (Revati Gaikar)ने पुष्टि किया है कि तारीख आगे बढ़ा दी गई है. जल्द ही नई तारीख घोषित की जाएगी. यह भी पढ़े: MHADA Konkan Lottery 2024: म्हाडा कोकण बोर्ड के घरों के लिए 24 जनवरी को जारी होगी अंतिम सूची, housing.mhada.gov.in पर ऐसे करें नाम चेक
20,000 आए आवेदन
म्हाडा के कोकण मंडल द्वारा 2264 घरों के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अक्टूबर 2024 से शुरू किए गए थे और अंतिम तिथि 6 जनवरी 2025 थी. इस दौरान लगभग 20,000 आवेदन प्राप्त हुए. कोकण मंडल द्वारा पात्र आवेदकों की सूची पहले ही प्रकाशित की जा चुकी है, और यदि किसी को आपत्ति हो तो वह 22 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कर सकते थे.
जानें घरों की कीमत
- अत्यल्प आय समूह: वार्षिक आय 6 लाख रुपये तक
- अल्प आय समूह: वार्षिक आय 9 लाख रुपये तक
- मध्यम आय समूह: वार्षिक आय 12 लाख रुपये तक
- उच्च आय समूह: कोई आय सीमा नहींमें लॉटरी घोषित होगी.
अंतिम सूची 24 जनवरी 2025 को होगी जारी
पात्र आवेदकों की सूची जारी होने के बाद अंतिम सूची 24 जनवरी 2025 को जारी होगी. अंतिम सूची के बाद फिर लॉटरी घोषित होगी. हालांकि लॉटरी घोषित होने की तारीख ऐलान होना बाकी हैं. पहले लॉटरी घोषित होने की तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई थी. लेकिन उस तारीख को टाल दी गई है.