Maharashtra SSC 10th results: 89.41% विद्यार्थी उत्तीर्ण, 125 छात्रों को मिला 100% मार्क्स

आज महाराष्ट्र के लाखों विद्यार्थियों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेंकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने दसवीं के नतीजें जारी कर दिए है. बोर्ड के मुताबिक दसवीं की परीक्षा में 89.41% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट (File Image)

मुंबई: आज महाराष्ट्र के लाखों विद्यार्थियों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेंकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने दसवीं के नतीजें जारी कर दिए है. बोर्ड के मुताबिक दसवीं की परीक्षा में 89.41% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्र दोपहर 1 बजे के बाद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपने अंक देख सकते है.

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेंकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने बताया कि 125 स्टूडेंट्स को 100% अंक प्राप्त हुए हैं. इस वर्ष भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 91.17% लड़किया उत्तीर्ण हुई है जबकि, 87.27% लड़के परीक्षा पास करने में सफल रहे. वहीं, 63,331 स्टूडेंट्स को 90% से अधिक अंक मिले हैं. छात्र अपना परीक्षा परिणाम mahresult.nic.in पर 1 बजे से देख सकते हैं.

बोर्ड के मुताबिक दसवीं की परीक्षाओ के लिए राज्यभर से 17.51 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था. दसवी की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च को समाप्त हुई थी. ये परीक्षाएं 7 डिविजनों में करवायी गयीं थीं.

इससे पहले महाराष्ट्र बोर्ड के चेयरपर्सन शकुंतला काले ने बताया था कि बोर्ड एसएससी (10वीं) का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह या 10 जून के पहले घोषित कर सकता है. पिछले साल दसवी कक्षा में कुल 88.74 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. जिसमें से 91.46% लड़कियां पास हुई थीं जबकि 86.51% लड़के सफल हुए थे.

ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-

-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट mahresult.nic.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर अपने रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें

-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा

- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.

छात्रों को अपना ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे results.gov.in, indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं. स्टेट बोर्ड ने 30 मई को ही बारहवीं के नतीजे जारी किए थे. इस साल कुल 88.41 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं.

Share Now

\