महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: वोटिंग लिस्ट में 21 अक्टूबर से पहले जरुर चेक करें आपका नाम मौजूद है या नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनितिक दल और चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गए है. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

वोटर आईडी कार्ड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनितिक दल और चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गए है. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार इस बार कुल 3,239 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी नीत एनडीए और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है.

चुनाव से पहले यह चेक करना बेहद महत्वपूर्ण है कि आपका नाम वोटिंग लिस्ट में मौजूद है या नहीं. दरअसल चुनाव आयोग समय-समय पर वोटिंग लिस्ट की जांच करता है. ऐसे में कुछ त्रुटी पाएं जाने पर वोटिंग लिस्ट से संबधित मतदाता का नाम हटा दिया जाता है. इसलिए समय रहते मतदाता वोटिंग लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक करें. राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नीचे बताएं गए तरीके से आसानी से चेक कर सकते हैं.

ऐसे देखें मतदाता सूची (वोटिंग लिस्ट) में आपका नाम मौजूद है या नहीं-

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 288 सीटों के लिए चुनाव आयोग को कुल 5,543 नामांकन पत्र मिले थे लेकिन नाम वापस लिए जाने और 800 पर्चे खारिज होने के बाद अब मैदान में 3,239 प्रत्याशी बचे हैं. जबकि 34 विधानसभा क्षेत्रों में 15 से ज्यादा प्रत्याशी हैं. ऐसे में वहां अतिरिक्त ईवीएम मशीन का इंतजाम किया जा रहा है.

Share Now

\